Ajit Pawar NCP Leaders are in touch with MVA Sunil Tatkare Shocking Revelation Check Latest Updates
Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के नतीजों ने अजित पवार को बड़ा झटका दिया है. चार सीटों पर लड़ी एनसीपी को लोकसभा चुनाव 2024 में सिर्फ एक सीट पर संतोष करना पड़ा. महाविकास अघाड़ी से मिली करारी हार के बाद खबर आई कि एनसीपी के कई विधायक विपक्षी गठबंधन के संपर्क में हैं. इस बात में कितनी सच्चाई है इसपर अब पार्टी की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.
अजित पवार गुट ने साफ किया है कि उनके विधायक किसी के संपर्क में नहीं हैं. ये बयान सुनील तटकरे की तरफ से आया है. अजित पवार के घर हुई बैठक के बाद तटकरे ने कहा, “आज कोर कमेटी की बैठक हुई और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समीक्षा की गई. हम आगामी विधानसभा चुनाव में आक्रामक तरीके से काम करेंगे.”
शरद पवार गुट का बड़ा दावा
महाराष्ट्र में विपक्षी एमवीए गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बीच शरद गुट के विधायक रोहित पवार के एक दावे ने एनसीपी की नींद उड़ा दी. रोहित पवार ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि प्रतिद्वंद्वी अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के 18 से 19 विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी एनसीपी के करीब एक दर्जन विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. अजित पवार ने पिछले साल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को तोड़ दिया और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री बनने के लिए बीजेपी और शिवसेना से हाथ मिला लिया था.
शरद पवार के पोते रोहित ने दावा किया कि “अजित पवार गुट के कुछ 18 से 19 विधायक पवार साहब (शरद पवार) और हमारे वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं, और लगभग 12 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. हमारा वरिष्ठ नेतृत्व तय करेगा कि कितने लोगों को पार्टी में वापस लिया जाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें: लोकसभा के नतीजों पर अजित पवार के घर हुई बैठक, पार्टी का बड़ा ऐलान- ‘हम विधानसभा चुनाव में…’