Fashion

Delhi Lok Sabha Election Results 2024: INDIA bloc nominees fare better in assembly segments held by Arvind Kejriwal


Delhi Election Results 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भले ही लोकसभा चुनाव हार गए हों, लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के मंत्रियों गोपाल राय और इमरान हुसैन के विधानसभा क्षेत्रों में अपने बीजेपी प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में अधिक वोट मिले हैं. हालांकि, विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार आतिशी और सौरभ भारद्वाज सहित दिल्ली के अन्य मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने में विफल रहे.

बीजेपी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए क्लीन स्वीप किया, जिससे आप-कांग्रेस गठबंधन को खाली हाथ रहना पड़ा. सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र भी है. आप के सोमनाथ भारती को केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी की बांसुरी स्वराज से अधिक वोट मिले. भारती को 29,257 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 26,995 वोट मिले.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में भारती स्वराज से काफी पीछे रहे. ग्रेटर कैलाा में भारतीको केवल 41,524 वोट मिले जबकि बांसुरी को 59,600 से अधिक वोट मिले.

तुगलकाबाद में सहीराम को मिले ज्यादा वोट 

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी की कालकाजी विधानसभा सीट पर आप के दक्षिण दिल्ली के उम्मीदवार सही राम पहलवान का भी यही हाल रहा. अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहलवान को 43,606 और बीजेपी को रामवीर सिंह बिधूड़ी को 55 हजार से अधिक वोट मिले. हालांकि, पहलवान भारती से इस मायने में ज्यादा भाग्यशाली रहे कि उन्हें तुगलकाबाद में अपने प्रतिद्वंद्वी से ज्यादा वोट मिले, जहां से वे विधायक हैं. पहलवान को 53,700 से ज्यादा वोट मिले, जबकि बिधूड़ी को 48,608 वोट मिले. भाजपा ने आप नेताओं के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया था. 

पटपड़गंज से कुलदीप को मिले कम वोट 

​आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में, भाजपा के पूर्वी दिल्ली के उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा ​​को 79,000 से अधिक वोट मिले, जबकि आप के कुलदीप कुमार को 49,845 वोट मिले. मल्होत्रा ​​ने शाहदरा में भी कुमार से अधिक वोट प्राप्त किए, जहां से मौजूदा विधायक दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल हैं. कुमार को कोंडली में मल्होत्रा ​​से कम वोट मिले, जहां से उन्होंने 2020 में विधानसभा चुनाव जीता था. कोंडली में कुमार को 57,985 वोट मिले, जबकि मल्होत्रा ​​को 59,551 वोट मिले, जो एक आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र भी है. 

बाबरपुर में कन्हैया को मिले ज्यादा वोट 

शकूर बस्ती विधानसभा क्षेत्र में जो एक अन्य जेल में बंद आप नेता सत्येंद्र जैन के पास है, बीजेपी के चांदनी चौक सीट से प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल को 63,264  और कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल 29,934 वोट मिले. कांग्रेस के दिग्गज नेता को मंत्री इमरान हुसैन के इलाके बल्लीमारान में 62,330 वोट मिले जबकि खंडेलवाल को 33,436 वोट मिले. उत्तर-पूर्वी दिल्ली की मंत्री गोपाल राय की बाबरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कन्हैया कुमार को भाजपा के मनोज तिवारी से ज्यादा वोट मिले. कुमार को 75,047 वोट मिले जबकि तिवारी को 59,132 वोट मिले. हालांकि, तिमारपुर में, जो उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, और जहां दिल्ली विधानसभा में आप के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे मौजूदा विधायक हैं, तिवारी ने कुमार से काफी बेहतर प्रदर्शन किया. नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र, जो दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का है, में आप के महाबल मिश्रा को अपने प्रतिद्वंद्वी कमलजीत सेहरावत से कम वोट मिले.

तिहाड़ जेल में एक बार फिर गैंगवार, कुख्यात अपराधी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *