Fashion

Piyush Goyal wins with highest in Maharashtra Lok Sabha Election Result Ravindra Waikar Lowest


Maharashtra News: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस भूषण पाटिल (Bhushan Patil) को मुंबई उत्तर में 3,57,608 वोटों के अंतर से हराया. पीयूष गोयल राज्य के एकमात्र प्रत्याशी हैं जिन्हें इतने बड़े अंतर से जीत हासिल हुई है. वहीं मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से शिवसेना के प्रत्याशी रविंद्र वाइकर (Ravindra Waikar) केवल 48 वोटों से ही अपनी सीट बचा पाए जो कि सबसे कम अंतर से मिली जीत है. बारामती की सीट पर सभी की निगाहें थी जहां ननद और भाभी के बीच टक्कर थी. यहां सुप्रिया सुले (Supriya Sule) सुनेत्रा पवार से 1,58,333 के अंतर से जीत गई हैं.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीसरी बार नागपुर से चुनाव जीत गए हैं उन्हें 6,55,027 वोट मिले. उन्होंने कांग्रेस के विकास ठाकरे को हराया जिन्हें 5,17,424 वोट मिले. गडकरी ने उन्हें 1,37,603 वोटों के अंतर से मात दी. केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को जालना में हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें कांग्रेस के कल्याण काले ने  1,09,958 वोट से हराया. काले और दानवे को क्रमश: 6,07,897 और 4,97,939 सीट मिली.

केंद्रीय मंत्रियों को भी मिली हार
एक और केंद्रीय मंत्री को यहां हार मिली है. भारती पवार को एनसीपी-एसपी के भाष्कर भागरे ने डिंडोरी में 1,13,119 वोटों से हराया है. भागरे और पवार ने क्रमश: 5,77,339 और 4,64,140 वोट हालिल किए. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी कपिल पाटिल को भी हार का मुंह देखना पड़ा. उन्हें एनसीपी-एसपी के सुरेश महात्रे ने 66,121 वोटों के अंतर से हराया. 

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड को मिली जीत
हालांकि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को रत्नागिरी-सिंधुदर्ग में जीत मिली. उन्होंने विनायक राउत को हराया. राणे और विनायक राउत को क्रमश: 4,48,514 और 4,00,656 वोट मिले. ठाणे में शिवसेना प्रत्याशी ने शिवसेना यूबीटी के राजन विचारे को 2,17,011 वोटों से हराया. मुंबई उत्तर-पूर्व में शिवसेना यूबीटी के संजय पाटिल ने बीजेपी के मिहिर कोटेचा को  29,861 वोटों से हराया है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष वर्षा गायकवाड ने मुंबई उत्तर मध्य से वकील उज्ज्वल निकम को 16,514 वोटों से हराया. मुंबई उत्तर-दक्षिण में शिवेसना के राहुल मेवाले को शिवसेना-यूबीटी के अनिल देसाई से हार मिली. 

पंकजा मुंडे महज 6,553 वोटों से हारीं
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने शिवसेना की यामिनी जाधव को 52,673 वोटों से मुंबई दक्षिण में हराया. उधर, एनसीपी-एसपी के अमोल कोल्हे अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. उन्होंने एनसीपी के अधलराव पाटिल को 1,40,951 वोटों के अंतर से हराया. बीड में पंकजा मुंडे 6,553 वोटोंं के अंतर से एनसीपी-एसपी के बजरंग सोनावने से हार गईं. अमरावती में कांग्रेस के बलवंत वानखेडे ने नवनीत राणा को 19,731 वोटों से हराया. 

ये भी पढ़ें- NDA की केंद्र सरकार में शामिल होने की कवायद पर CM एकनाथ शिंदे का बड़ा फैसला, जानें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *