Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result 2024 PDP Mehbooba Mufti Lost Anantnag NC Mian Altaf
Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनाव पर सभी की नजरें थीं. वहीं यहां की अनंतनाग-रजौरी लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की हार हो गई है. यहां से नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ को जीत मिली है.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने उन्होंने ट्वीट कर कहा, “लोगों के फैसले का सम्मान करते हुए मैं अपने पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत और तमाम मुश्किलों के बावजूद समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूं। मुझे वोट देने वाले लोगों के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। हार-जीत खेल का हिस्सा है और यह हमें हमारे रास्ते से नहीं हटा सकता. मियां साहब को उनकी जीत के लिए बधाई.”
Respecting the verdict of the people I thank my PDP workers & leaders for their hard work & support despite all the odds. My deepest gratitude to the people who voted for me. Winning & losing is part of the game & wont deter us from our path. Congratulations to Mian sahab for his…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) June 4, 2024
महबूबा मुफ्ती को हराया दो लाख से अधिक मतों से
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का राजनीतिक महत्व काफी अधिक है और यह भारतीय राजनीति में अपने प्रभाव के लिए प्रसिद्ध है. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ अहमद ने जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती को दो लाख से अधिक मतों से हराया. उन्हें 521836 वोट मिले और मुफ्ती को 240042 वोट मिले.
इस बीच, अनंतनाग-राजौरी पीसी के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) ने मियां अल्ताफ अहमद को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. 03-अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार मियां को विजेता घोषित किया गया और उन्हें उनका चुनाव प्रमाण पत्र (फॉर्म 22) मिल गया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में बड़ा उलटफेर, दो पूर्व सीएम को मिली हार, बीजेपी ने हासिल किए सबसे ज्यादा वोट