Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024 AIMIM Imtiaz Jaleel lagged Aurangabad Prakash Ambedkar
Maharashtra Lok Sabha Elections Result 2024: छत्रपति संभाजी नगर की औरंगाबाद सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) उम्मीदवार इम्तियाज जलील ताजा रुझानों में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. यहां शिवसेना के संदीपन राव भूमरे 14656 वोटों से आगे हैं. जबकि प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार अफसार खान 18249 वोटों के साथ दूसरे नंबर हैं. तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी है.
बता दें इससे पहले शुरूआती रुझानों में AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील पहले नंबर पर और शिवसेना के संदीपन राव भूमरे चौथे नंबर थे, लेकिन अब शिवसेना पहले और AIMIM चौथे नंबर पर शिफ्ट हो गई है. जबकि वंचित बहुजन आघाडी उम्मीदवार अफसार खान शुरू से दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं.
ओवैसी ने की थी प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देने की बात?
बता दें चुनाव से पहले महाराष्ट्र की अकोला सीट पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रकाश आंबेडकर को समर्थन देने की बात कही थी, लेकिन औरंगाबाद सीट पर दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा. गौरतलब है कि एआईएमआईएम और वीबीए ने 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन किया था, लेकिन उस साल के अंत में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के दौरान गठबंधन टूट गया.
इस सीट पर कुल 37 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं, लेकिन ताजा रुझानों के अनुसार मुख्य मुकाबला शिवसेना और वंचित बहुजन आघाडी के बीच है. महायुति और महाविकास आघाडी में यह सीट शिवसेना के दो गुटों को मिली है. ऐसे में यहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
औरंगाबाद लोकसभा सीट पर चौथे चरण में वोट डाले गए थे. लोकसभा चुनावों की वोटिंग में यहां पर 63.03 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी. राजनीतिक इतिहास की बात करें तो शुरू में यह कांग्रेस का गढ़ रहा, लेकिन 1999 आते-आते शिवसेना ने यहां कब्जा कर लिया, लेकिन इस बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) अभी सातवें स्थान पर है. महाविकास आघाड़ी ने यहां शिवसेना यूबीटी उम्मदीवार सांसद चंद्रकांत खैरे को चुानवी मैदान में उतारा है.