Azamgarh Lok Sabha Result 2024 Counting Date BJP SP Candidate Dinesh Lal Yadav Dharmendra Yadav
Azamgarh Lok Sabha Chunav Results 2024: उत्तर प्रदेश कि चर्चित सीट और समजावादी पार्टी का गढ़ कहे जानी वाली सीट आजमगढ़ में वोटों की गिनती होगी. इस सीट पर सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव के बीच कड़ा मुकाबला है. वहीं बसपा ने इस सीट पर मशहूद सबीहा अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह सीट मौजूदा समय में बीजेपी के पास है और दिनेश लाल यादव यहां से सांसद हैं.
साल 2022 के उपचुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल यादव ने सपा के धर्मेंद्र यादव को हराया था. इस चुनाव में बसपा की तरफ से गुड्डू जमाली लड़े थे और उनके चुनावी मैदान में आने से उपचुनाव त्रिकोणीय हो गया था. हालांकि अब गुड्डू जमाली लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले सपा में आ गए थे और उनके सपा में आने से सपा के वोट बैंक में काफी फायदा माना जा रहा है.
क्या था साल 2019 और 2014 का रिजल्ट
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव को हराया था. इस सीट पर 2014 में सपा संरक्षक और दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी के रमाकांत यादव को हराकर जीत हासिल की थी.
देवभूमि के आचार्य ने तैयार की पीएम मोदी की जन्मकुंडली, रिजल्ट से पहले राजनीतिक हलचल तेज