News

abp cvoter survey BJP gets bumper votes on UCC NRC CAA issue in UP Bihar lok sabha elections 2024


ABP Cvoter Survey: लोकसभा चुनाव के खत्म होने के बाद अब देशभर की निगाहें मंगवार (4 जून) को होने वाले मतगणना पर है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं की ओर दावा किया जा रहा है कि बिहार और उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली है. इस बीच एबीपी सी वोटर ने सर्वे किया कि बिहार और यूपी में लोगों ने किन-किन मुद्दों को ध्यान में रखकर एनडीए को वोट किया है. 

सीएए, यूसीसी पर लोगों ने खूब डाले वोट- सर्वे

सी वोटर सर्वे की मानें तो बिहार और उत्तर प्रदेश इन दोनों ही राज्यों में लोगों ने यूसीसी (UCC), एनआरसी (NRC) और सीएए (CAA) के मुद्दों पर एनडीए को सबसे अधिक वोटिंग की. सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 74.2 फीसदी लोगों ने यूसीसी, एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों पर एनडीए को वोट डाला है. 57.5 फीसदी लोगों ने लॉ एंड ऑर्डर और महिलाओं की सिक्योरिटी से जुड़े मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट डाला है.

सी वोटर सर्वे में यह दावा किया गया है कि 65.6 फीसदी लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की डबल इंजन की सरकार वाली जोड़ी को ध्यान में रखते हुए एनडीए को वोट डाला है.

राम मंदिर मुद्दे पल कितने लोगों ने डाला वोट

सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश में 61.1 फीसदी ने हिंदुत्व फैक्टर, 59.3 फीसदी लोगो ने राम मंदिर, 4.8 फीसदी लोगों ने केंद्र सरकार की योजना को ध्यान में रखते हुए एनडीए को वोट किया. उत्तर प्रदेश में 42.1 फीसदी लोगों ने किसानों के मुद्दे, 33.9 फीसदी लोगों ने महंगाई, 48.7 फीसदी लोगों ने राज्य सरकार की ओर से गैंगेस्टर पर की गई कार्रवाई को देखते हुए एनडीए को वोट किया.

बिहार में भी हावी रहा सीएए और यूसीसी का मुद्दा- सर्वे

बिहार की बात करें तो सर्वे के अनुसार 75.3 फीसदी लोगों ने  यूसीसी, एनआरसी और सीएए के मुद्दों पर एनडीए को वोट दिया. इसके अलावा 68 फीसदी लोगों ने केंद्र सरकार की ओर से चालू योजनाओं को देखते हुए एनडीए को वोट किया. 51 फीसदी लोगों स्थानीय स्तर पर भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए एनडीए को वोट किया. सर्वे की मानें तो 63 फीसदी लोगों ने बिहार में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, 52.5 फीसदी लोगों ने इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई, 51.4 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी, 52.9 फीसदी लोगों ने जाति के आधार पर एनडीए को वोट किया.

नीतीश कुमार के पाला बदलने से क्या हुआ असर

एबीपी सी वोटर सर्वे के अनुसार बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने से एनडीए को खास फायदा होता नहीं दिख रहा है. नीतीश के पाला बदल से इंडिया गठबंधन को 51.7 फीसदी तो एनडीए को 41.4 फीसदी लोगों ने वोट दिया है.

(डिस्क्लेमर- चुनाव खत्म होने के बाद मंगलवार (4 जून) को वोटों की गिनती होगी. आज के इस एग्जिट पोल में जातियों का मूड बताया गया है. वोटिंग के बाद abp न्यूज के लिए C वोटकर ने ये सर्वे किया है. सर्वे में मर्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.)

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: यूपी और बिहार में एक ही जाति ने दे डाला बीजेपी को बड़ा झटका, जानिए Exit Poll में क्‍या आया सामने



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *