Delhi pet doctors claims first successful non invasive heart surgery of dog Indian subcontinent
Delhi News: दिल्ली के पशु चिकित्सालय में डॉक्टरों ने जटिल हृदय रोग से पीड़ित एक कुत्ते की हार्ट सर्जरी (न्यूनतम आक्रामक हृदय सर्जरी) को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. पशु चिकित्सकों का दावा है कि यह भारतीय उपमहाद्वीप में निजी चिकित्सकों द्वारा की जाने वाली पहली ऐसी हार्ट सर्जरी है. सर्जरी के दो दिन बाद ही पालतू कुत्ते को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित मैक्स पेटजेड अस्पताल में कार्यरत छोटे जानवरों के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भानु देव शर्मा के अनुसार सात साल की बीगल जूलियट पिछले दो वर्षों से माइट्रल वाल्व रोग से पीड़ित थी. कुत्तों में यह स्थिति माइट्रल वाल्व लीफलेट में उत्पन्न परेशानियों की वजह से होती है. माइट्रल वाल्व लीफलेट बीमारी में हृदय के बाएं साइड के ऊपरी हिस्से में रक्त का प्रवाह शुरू हो जाता है. इस बीमारी के बढ़ने कंजेस्टिव हार्ट फेलियर होने का खतरा होता है.
मैक्स पेटजेड अस्पताल के सर्जनों ने 30 मई को वाल्व क्लैंप का उपयोग कर ट्रांसकैथेटर एज-टू-एज रिपेयर प्रक्रिया के तहत इस आपरेशन को अंजाम दिया. डॉ. भानु देव शर्मा के अनसुार, “इसे हाइब्रिड सर्जरी कहा जाता है, क्योंकि यह माइक्रो सर्जरी और इंटरवेंशनल प्रक्रिया का संयोजन है. इस प्रक्रिया के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह न्यूनतम इनवेसिव है, क्योंकि यह एक धड़कते हुए दिल की प्रक्रिया है और ओपन हार्ट सर्जरी की तरह नहीं है, जिसमें हार्ट लंग बाईपास मशीन की आवश्यकता होती है.”
डॉ. भानु देव शर्मा ने बताया कि पालतू जानवरों के माता-पिता के अनुसार वे पिछले एक साल से जूलियट को हृदय संबंधी दवाएं दे रहे थे. उन्हें इस प्रक्रिया के बारे में अमेरिका की अपनी यात्रा से पता चला, जहां दो साल पहले कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी में इस सर्जरी की शुरुआत हुई थी.
80 फीसदी कुत्तों की इसी बीमारी से होती है मौत
दरअसल, माइट्रल वाल्व रोग भारत और दुनिया के बाकी हिस्सों में कुत्तों में सबसे आम हृदय रोग है. भारत और दुनिया भर में कुत्तों में होने वाली सभी हृदय बीमारियों में से 80 प्रतिशत मौतें इसी बीमारी के कारण होती हैं. पशु चिकित्सालय के मुताबिक डॉ. शर्मा की टीम एशिया की पहली और निजी चिकित्सकों में दुनिया भर में दूसरी ऐसी टीम है जिसने सफलतापूर्वक हार्ट सर्जरी को अंजाम दिया है.