Gujarat traffic policeman killed his 10 year old son by poisoning him FIR Registered in Navsari
Gujarat News: गुजरात के नवसारी शहर में ट्रैफिक पुलिस के एक जवान ने अपने 10 साल के बेटे को जहर देकर मार दिया. इसके बाद बच्चे के शव को अपने ऑफिस के एक कमरे में फेंक दिया. पुलिस ने रविवार को यह जानकार दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संजय बारिया (37) ने अपने बेटे वंश की कथित तौर पर हत्या कर दी. फिर उसका शव ट्रैफिक चौकी के एक कमरे में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक (नवसारी) सुशील अग्रवाल ने बताया कि संजय बारिया ने शनिवार दोपहर करीब 03:40 बजे अपनी पत्नी को फोन कर अपने बेटे के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. पुलिस ने बताया कि संजय बारिया की पत्नी रेखा ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी शुक्रवार दोपहर बेटे को अपने साथ काम पर ले गया था और जब उसने बाद में उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की तो वह बंद था.
पत्नी को फेन कर दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि बाद में संजय बारिया की मोटरसाइकिल शहर में लावारिस हालत में मिली, लेकिन पिता-पुत्र का कोई सुराग नहीं मिला. प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने शनिवार दोपहर अपनी पत्नी को फोन किया और उसे शव के बारे में बताया. पुलिस को सूचित किया गया और जब पुलिस वहां जांच करने गई, तो पाया कि लड़के के मुंह से झाग निकल रहा था और उसके गले में रस्सी बंधी थी.
सुशील अग्रवाल ने कहा कि आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है. अधिकारी ने बताया कि बारिया ट्रैफिक पुलिस की सहायता के लिए तैनात ट्रैफिक ब्रिगेड का जवान था.