अरुणाचल में पीएम मोदी ने जो काम किए उसके प्रति जनसमर्थन का प्रतिबिंब है बीजेपी की जीत : सीएम पेमा खांडू
ईटानगर:
अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव (Arunachal Pradesh Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एकतरफा जीत हुई है. राज्य की कुल 60 विधानसभा सीटों में से बीजेपी की 46 पर जीत हुई है. नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) 5 सीटों पर विजयी हुई है. कांग्रेस (Congress) सिर्फ एक सीट जीत सकी है. अन्य उम्मीदवार 8 सीटों पर जीते हैं. अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू (Pema Khandu) ने NDTV से कहा कि, यह जीत एक बड़ा जनादेश है, जो अरुणाचल में पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा किए गए काम के प्रति जनसमर्थन को दर्शाता है.
आपकी जीत 2019 से कहीं ज्यादा बड़ी है, ऐसा कैसे हुआ? NDTV के इस सवाल पर पेमा खांडू ने कहा कि, ”इस बार की अच्छी जीत है, जनता ने एक रिकॉर्ड के साथ भारतीय जनता पार्टी को जनादेश दिया है. सन 2019 के चुनाव में हमने 60 में से 41 सीटें जीती थीं. अब इस बार बीजेपी ने 5 सीटों की बढ़त की है और हमें 46 सीटें मिली हैं.”
उन्होंने कहा कि, ”यह एक अच्छा संकेत है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जो काम हुआ है, खास तौर पर पिछले 10 साल में अरुणाचल प्रदेश में जो काम हुआ है, यह नतीजे पीएम मोदी द्वारा कराए गए कामों का प्रतिबिंब हैं.”
भ्रष्टाचार के कारण कांग्रेस को लोगों ने रिजेक्ट किया
आप पहले कांग्रेस में थे, फिर बीजेपी में आए. लंबे समय से मुख्यमंत्री हैं. कांग्रेस पहले अरुणाचल प्रदेश में काफी मजबूत थी. क्या कारण है कि अब वह सिर्फ एक सीट पर सिमटकर रह गई? सवाल पर पेमा खांडू ने कहा कि, ”अरुणाचल प्रदेश और पूरे नॉर्थ-ईस्ट में कांग्रेस पार्टी ने बहुत लंबे समय तक सरकार चलाई. उस दौरान अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस ने एक पूरा करप्ट सिस्टम बनाकर रखा था. उस समय यदि केंद्र सरकार से कोई काम कराना है तो बिना पैसे के सरकार मंजूर ही नहीं करती थी. जनता, अधिकारी, नेता … सभी को करप्ट सिस्टम में चलना पड़ता था.”
उन्होंने कहा कि, ”बाद में लोगों ने मन बना लिया कि स्टेट को इस प्रकार नहीं चलाया जाता है. बीजेपी पार्टी विथ डिफरेंस है. यहां करप्शन का ‘सी’ तक नहीं चलता है. कांग्रेस तो करप्शन से ही बड़ी हुई. इसलिए इस बार के चुनाव में भी केवल एक ही सीट पर जीत दर्ज करा पाई है. यह संकेत है कि पूरे अरुणाचल प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है.”
एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर खांडू ने कहा कि, ”बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है, इसलिए पार्टी तय करेगी कि मैं अगला सीएम बनूंगा या नहीं. मैं पार्टी के फैसले को स्वीकार करूंगा.” उन्होंने कहा कि, एनडीए के जो साथी जीते हैं, उन्हें अगली सरकार में शामिल किया जा सकता है.
किस गांव के लिए अगली पदयात्रा करेंगे? इस सवाल पर पेमा खांडू ने कहा कि, ”मैं तो हमेशा टूर पर रहता हूं. तो टूर के साथ-साथ एडवेंचर भी कर लेता हूं. आने वाले दिनों में भी हम टूर करते रहेंगे.”