Fashion

Udit Raj Congress Candidate on BJP Exit Poll 2024 Delhi Lok Sabha Elections


Udit Raj On Exit Poll Result 2024: देशभर में शनिवार (1 जून) को एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी हमले जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर से एग्जिट पोल 2024 को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए एग्जिट पोल को फर्जी करार दिया है. वहीं, भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने केंद्र की सरकार को घेरने की कोशिश की.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी उदित राज ने एग्जिट पोल को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, ”एग्जिट पोल फ्रॉड है. ठोस ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर अनुमान लगाया जाता है, एसी रूम में बैठकर अनुमान नहीं लगा सकते. एग्जिट पोल कोई पोल नहीं है. गृहमंत्री अमित शाह और अजीत डोभाल मिलकर मैनुपुलेशन के लिए बना रखा है. 

अरविंद केजरीवाल मामले पर क्या बोले उदित राज?

कांग्रेस नेता उदित राज ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के मामले पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ”केजरीवाल अगर बीजेपी के सहयोगी बन गए होते तो केस खत्म हो गया होता, इससे बड़ा आरोप तो अजित पवार पर था और वे डिप्टी सीएम बना दिये गए. इनकम टैक्स, ईडी की यह साफ-साफ मिलीभगत है. केजरीवाल जी ने भी संविधान बचाने के लिए कवायद की. मैं इसका धन्यवाद करता हूं. बाबा राम रहीम जैसे आदमी के लिए तो जेल की सजा है ही नहीं, जब मन करता है वह बाहर आ जाता है.”

बैलेट पेपर की गिनती पर क्या बोले कांग्रेस नेता?

बैलेट पेपर की गिनती को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ”मुझे भी बताया गया है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले होगी. कंट्रोल यूनिट का नंबर EVM से टैली कराया जाए. काउंटिंग में जल्दबाजी न की जाए. टोटलिंग में गलती नहीं होनी चाहिए.” संवैधानिक संस्थाओं को लेकर उन्होंने कहा, ‘आज संस्थाओं को गिराने का जिस तरह से काम किया जा रहा है, उसे लेकर हम आवाज उठाते हैं. रंजन गगोई पर एक महिला ने उत्पीड़न का आरोप लगाया और मामले की लिपापोती हो गई जबकि किसी एक को तो सजा मिलनी चाहिए थी.”

ये भी पढ़ें:

Watch: एग्जिट पोल के नतीजों के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘विधानसभा चुनाव में भी AAP का हो जाएगा सूपड़ा साफ’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *