News

Lok Sabha Election Exit Polls 2024 Muslims votes Losing Faith bjp nda congress india Alliance


Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव में अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है. हालांकि, एग्जिट पोल एनडीए को मिलने वाले मुस्लिम वोटों में गिरावट दर्ज हुई हैं. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह ये है कि बीजेपी पार्टी के कई नेता मुस्लिम समुदाय के बारे में विवादास्पद बयान दे चुके हैं. जहां 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को लगभग 9 फीसदी मुस्लिम वोट मिले थे. 2024 के चुनाव में ये घटकर 6 फीसदी रह जाने का अनुमान है. 

इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के आंकड़ों में इंडिया गठबंधन ने इन वोटों में बड़ी उछाल दर्ज की है. दरअसल, पिछले साल शुरु हुई कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा और “संविधान बचाओ” अपील ने पार्टी को अन्य क्षेत्रीय दलों के मुकाबले मुस्लिम मतदाताओं का विश्वास जीतने में मदद की. जहां इंडिया अलायंस को मुस्लिम वोटों में लगभग 24 प्रतिशत की उछाल देखने को मिल सकता है. जो 2019 में 52 प्रतिशत से बढ़कर 2024 के अनुमानों में 76 प्रतिशत हो जाएगा.

NDA को UP में 6 प्रतिशत मुस्लिम वोट को होगा नुकसान

एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार, इस बार इंडिया गठबंधन को उत्तर प्रदेश में 38 प्रतिशत ज्यादा मुस्लिम वोट मिलेंगे, जिसमें से अधिकांश बीएसपी का 34 फीसदी मुस्लिम वोट डायवर्ट होकर इंडिया ब्लॉक को मिला है. अगर, एग्जिट पोल की मानें तो मायावती की बहुजन समाज पार्टी को कोई खास फायदा नहीं मिलने वाला है.

हालांकि, एनडीए को राज्य में करीब छह प्रतिशत मुस्लिम वोट खोने की उम्मीद है. ऐसा तब हुआ जब बीजेपी ने तीन तलाक पर प्रतिबंध जैसे कई मुद्दों से मुस्लिम महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए उठाए गए कदमों का बखान कर रही है.

I.N.D.I.A अलायंस को 16 फीसदी मुस्लिम वोट मिलने की उम्मीद

वहीं, बिहार में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है. जहां इंडिया गठबंधन को अतिरिक्त 16 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिलेंगे. इसमें से 5 प्रतिशत एनडीए से और 11 प्रतिशत अन्य दलों का वोटबैंक हैं. इसी तरह पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को दो प्रतिशत मुस्लिम वोट का नुकसान होगा, जबकि एनडीए और इंडिया गठबंधन को एक-एक प्रतिशत वोट मिलेंगे. साथ ही झारखंड में एनडीए के 4 प्रतिशत और अन्य दलों के 2 प्रतिशत मुस्लिम वोट इंडिया गठबंधन को मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh Elections: महज 6 सीट जीतकर भी सत्ता में आएगी BJP, इस राज्य की विधानसभा में हो रहा बड़ा ‘खेला’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *