Fashion

Chamoli News Snowfall in Hemkund Sahib devotees enjoyed this moment ann


Chamoli News: उत्तराखंड में एक ओर जहां गर्मी अपना प्रकोप दिख रही है. मैदानी इलाकों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंच रहा है. वहीं उत्तराखंड के हिस्सा ऐसा भी है जहां पर इन दिनों बर्फबारी हो रही है. गर्मी के मौसम में लोगों को हेमकुंड साहिब में बर्फबारी का आनंद मिल रहा है. हेमकुंड साहिब आने लोग इस पल एंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में स्थित हेमकुंड साहिब 15225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस वक्त हेमकुंड  साहिब में भारी बर्फबारी हो रही है. उत्तराखंड में प्रकृति का अदभुद खेल देखने को मिल रहा है. यहां अभी चार धाम यात्रा चल रही जिसमे हजारों की संख्या में श्रृद्धालु हेम कुंड साहिब पहुंच रहे है.

उत्तराखंड के अधिकतर मैदानी इलाकों में गर्मी अपना प्रचंड रूप अपनाए हुई है.  जहां एक तरफ उत्तराखंड के लोग इन दिनों गर्मी से हाल-बेहाल नजर आ रहे हैं. नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून जैसे मैदानी क्षेत्रों में गर्मी ने अपना प्रकोप जारी रखा है. यहां पर दिन में तापमान 43 डिग्री के भी पर पहुंच रहा है. तो वहीं हेमकुंड साहिब आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है क्योंकि इस गर्मी के सीजन लोगों को बर्फबारी का आनंद मिल रहा है. 

श्रद्धालु उठा रहें बर्फबारी का लुत्फ
हेमकुंड साहिब में जिस तरह से बर्फबारी हुई है वह अपने आप में देखने वाली बात है. हेमकुंड साहिब में इन दिनों बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि उत्तराखंड की चार धाम यात्रा जारी है. ऐसे में हेमकुंड साहिब की यात्रा करने के लिए भी हजारों की संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. हेमकुंड साहिब में हो रही बर्फबारी से यहां पर काफी ठंड देखने को मिल रही है.

वहीं उत्तराखंड के दूसरे इलाकों की अगर बात करें तो वहां अभी भी गर्मी अपना प्रकोप जारी रखे हुए हैं. हर दिन करीब दो हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पहुंच रहे है. आपको बता दें कि हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये गये हैं. 31 मई तक की रिपोर्ट के मुताबिक 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Mussoorie News: जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी में ‘नक्षत्र सभा‘ का उद्घाटन, सीएम धामी ने कही ये बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *