Cigarettes And Tobacco Banned: यूपी-तेलंगाना के बाद अब इस राज्य में सिगरेट और तंबाकू की बिक्री पर लगी रोक
उत्तर प्रदेश और तेलंगाना के बाद अब जम्मू कश्मीर के कटरा में सिगरेट और तंबाकू की बिक्री भंडारण और खपत पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, ये प्रतिबंध कटरा के कुछ ही इलाकों में लगाया गया है, जो माता वैष्णो देवी के पास हैं.
कटरा जिला मजिस्ट्रेट विशेष महाजन ने बताया, ”लोग बड़ी श्रद्धा के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आते हैं, इसे देखते हुए पूरे मार्ग पर शराब और मांस प्रतिबंधित है लेकिन प्रतिबंध के बावजूद लोग सिगरेट और तंबाकू का सेवन करते पाए गए. इसलिए कल हमने कटरा के नोमाई चेक पोस्ट, पंथाल चेक पोस्ट, ताराकोट मार्ग के शुरुआती बिंदु से माता वैष्णो देवी भवन तक किसी भी तरह के तंबाकू की बिक्री, भंडारण और खपत पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया.”