Himachal Pradesh Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter Lok Sabha Election Exit poll kangana ranaut vikramaditya singh
एबीपी ने सी- वोटर के जरिए एग्जिट पोल कराया है, जिसमें बीजेपी को तीन से चार सीटें मिलती दिख रही हैं.
कांग्रेस जो पिछले चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी उसे यहां शून्य से एक सीट मिलती दिखाई दे रही है.
हिमाचल की चार लोकसभा सीट कांगड़ा, हमीरपुर, शिमला (आरक्षित) और मंडी पर बीजेपी ने अपने कद्दावर नेताओं को उतारा जबकि कांग्रेस ने भी आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता को मौका दिया जो कि कांगड़ा से चुनावी मैदान में हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग शर्मा पांचवीं बार हमीरपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका मुकबाल कांग्रेस के सतपाल सिंह रायजादा से है.
हिमाचल की चारों सीटों में से सबसे ज्यादा चर्चा मंडी की रही है, जहां पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. उनका मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत से है.
कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी सीट से उतारा जिसके बाद से यह सीट अचानक से चर्चा के केंद्र में आ गई. कंगना के पास राजनीति का अनुभव नहीं है जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी विक्रमादित्य सिंह हिमाचल के मंत्री हैं.
हिमाचल की जिस मंडी सीट की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वहां विक्रमादित्य सिंह की मां और कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सांसद हैं. बीजेपी के सांसद के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराए गए थे जिसमें प्रतिभा को जीत हासिल हुई थी.
Published at : 01 Jun 2024 10:33 PM (IST)