Gujarat Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter Gujarat Lok Sabha Election Exit Poll BJP AAP Congress Seats
Gujarat Exit Poll Result 2024 ABP Cvoter: देश में लोकसभा के सभी चरणों के चुनाव संपन्न हो गए हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल (Exit Poll) के सर्वे आने शुरू हो गए हैं. एबीपी के लिए सी-वोटर ने सर्वे किया है जिसमें गुजरात की 25 सीटों में जनता का क्या रुख है, यह हम आपके लिए लेकर आए हैं. गुजरात बीजेपी का गढ़ है और पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां की सभी सीटें जीत ली थी और कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी. इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. आइए जानते हैं कि बीजेपी ने अपनी जीत को फिर दोहराया है या फिर यहां इंडिया गठबंधन को सीट हासिल हुई है?
गुजरात लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल हैरान करने वाले रहे हैं. सर्वे के मुताबिक सत्तारूढ़ बीजेपी को 25 से 26 और इंडिया गठबंधन को 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है. गुजरात में यूं तो 26 सीटें हैं, लेकिन सूरत में विपक्षी कांग्रेस के प्रत्याशी के चुनाव से हट जाने पर बीजेपी के मुकेश भाई चंद्रकांत निर्विरोध चुनाव जीत गए हैं. यह एग्जिट पोल केवल 25 सीटों के लिए है.
गुजरात में वोट शेयरिंग
लोकसभा सीटों के संख्या बल के कारण गुजरात केंद्र में किसी भी पार्टी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है. 2019 के चुनाव में यहां 64.51 फीसदी वोट पड़े थे. बीजेपी को सबसे अधिक 62.21 प्रतिशत वोट मिले थे जब कांग्रेस इससे लगभग आधे वोट मिले थे, कांग्रेस को 32.11 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट दिया था. पोल के मुताबिक इंडिया गठबंधन को 34.9 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी को 62 प्रतिशत मतदाताओं का साथ मिलता दिख रहा है.
गुजरात की लोकसभा सीट
कच्छ, बनासकांठा, पाटण, महेसाणा, साबरकांठा, गांधीनगर, अहमदबादा पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, सुरेंद्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जामनगर, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, आणंद, खेड़ा, पंचमहल, दाहोद, वडोदरा, छोटा उदयपुर, भरूच, बारडोली, नवसारी, वलसाड सीट पर चुनाव कराए गए जबकि सूरत में बीजेपी नेता के निर्विरोध जीतने पर मतदान नहीं हुआ. इन सभी सीटों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गांधीनगर और केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया की पोरबंदर की सीट हॉट सीट है तो वहीं बीजेपी के पुरुषोत्तम रूपाला और कांग्रेस के चैतर वसावा की सीट के नतीजों पर भी सबकी निगाहें हैं.