Bihar Katihar police arrested fake cyber SP ann
Fake Cyber SP Arrested: कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी न्यू कॉलोनी जुराबगंज में कार्रवाई करते हुए शुक्रवार (31 मई) को फर्जी साइबर एसपी को गिरफ्तार किया गया है, जो अश्लील विडियो बनाकर विभिन्न राज्यों में साइबर एसपी बनकर महिलाओं से अवैध वसुली करता था. कटिहार पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आरोपी के बारे में गृह मंत्रालय भारत सरकार, बिहार के विभिन्न जिलों, देश के विभिन्न राज्यों से मोबाइल नं० 8102811438 के विरुद्ध अश्लील विडियो के नाम पर अवैध वसूली की सूचना प्राप्त हुई थी.
आरोपी के पास से कई लड़कियों की मिली फोटो
वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए 9113155182 एवं कोढ़ा थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए फर्जी साइबर एसपी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार फर्जी साइबर एसपी शम्स तबरेज पिता दाऊद अंसारी ग्राम गेड़ाबाड़ी न्यू कॉलोनी जुनाबगंज रोड थाना कोढ़ा जिला कटिहार निवासी है. साइबर अपराधी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है, जिसमें सैकड़ों लड़कियों और महिलाओं का अश्लील वीडियो और फोटो पाया गया है.
इस संदर्भ में कटिहार साइबर थाना कांड सं० 38/24 दि० 30.05.24 धारा-170/292/354(डी)/384, 397/419/420 भा०द०वि० एवं 6 डी०) / 66(20)/67/67 (५०)/30 (50) आई० टी० एक्ट एवं 12 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गई. एसपी ने आगे बताया कि ये अपराधी विभिन्न डेटिंग एप से लड़कियों और महिलाओं का मोबाइल नंबर निकाल कर खुद को साइबर एसपी बन कर कॉल करता था और डराता धमकाता था कि तुम्हारा न्यूड व अश्लील फोटो वीडियो वायरल हो रहा है, अगर एफआईआर नहीं होने देना चाहती हो तो मुझसे बात करो. लड़कियां और महिलाएं जब डर जाती थीं, तो उन लड़कियों व महिलाओं को वीडियो कॉल पर बात करने पर मजबूर कर अश्लील वीडियो बना लेता था.
फेक एसपी पोर्न साइट पर बेचता था वीडियो
उसी अश्लील फोटो और वीडियो के माध्यम से रकम की वसूली करता था. साथ ही साथ उन वीडियो को पोर्न साइट पर बेचकर भी धन की उगाही करता था. इस अपराध की शिकार बड़ी उम्र की लड़कियों और महिलाओं से लेकर नाबालिग लड़कियां भी हो रही थीं. गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद मो० नं० 9113155182 एवं 8102811438 के विश्लेषण से लड़कियों/महिलाओं के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील एवं घृणित विडियो बनाते समय स्वयं भी मौजूद पाया गया है.
इस अपराधी के विरुद्ध बिहार राज्य के पटना, औरंगाबाद और मुंगेर, झारखंड के धनबाद, गिरिडीह, राजस्थान के अरवल, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में पहले से ही शिकायत दर्ज हैं. कटिहार साइबर थाना ने अन्य राज्यों से भी संपर्क स्थापित कर इसके विरुद्ध दर्ज मामलों का पता किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव, 3 लाख का था इनामी बदमाश