News

Floods in Manipur Imphal Indian Army Engineers plugged 2 major breaches on the banks of Imphal River


Manipur Floods News: मणिपुर के लोगों के लिए भारतीय सेना एक बार फिर मददगार साबित हुई है. सेना की कोशिशों ने बाढ़ से पीड़ित मणिपुर के लोगों को काफी राहत पहुंचाई है. दरअसल, भारतीय सेना के इंजीनियरों ने इंफाल नदी के तट पर 2 बड़ी दरारों (किनारों) को बहुत ही कम समय में भर दिया है. इन दरारों की वजह से इंफाल ईस्ट में भयंकर बाढ़ आई थी.

जानकारी के मुताबिक, दो दरारों को सफलतापूर्वक भरने के बाद अब कोंथा खाबम में 22-25 मीटर की तीसरी दरार को बंद करने की भी कोशिशें जारी हैं. सेना बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का भी काम कर रही है. हजारों लोगों को रेस्क्यू किया गया है. हालांकि बाढ़ से तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है.

इंफाल नदी की वजह से 86 इलाकों में बाढ़

बता दें कि मणिपुर की इंफाल घाटी में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई है. इससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी जमा है. सैकड़ों घरों में पानी घुसा हुआ है. लोग घर छोड़कर रहने को मजबूर हो रहे हैं. इंफाल नदी के उफान की वजह से इंफाल पश्चिम जिले के खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाकों सहित कम से कम 86 इलाकों में पानी कमर से ऊपर तक जमा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से इंफाल ईस्ट जिले के केरांग, खाबाम और लैरीयेंगबाम लेइकाई इलाकों के पास इंफाल नदी का किनारा टूट गया है.

सीएम ने लोगों को दिया आश्वासन

मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह लगातार लोगों को आश्वासन दे रहे हैं. सीएम ने गुरुवार (30 मई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और जल संसाधन विभाग (डब्ल्यूआरडी) और राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) की सलाह से आगे कोई भी रास्ता खोला जाएगा. हमारी आधिकारिक टीमें इस स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे अथक प्रयास कर रही है.”

ये भी पढ़ें

Satta Bazar Prediction: रिजल्ट से पहले फलोदी सट्टा बाजार एक्टिव, बड़े-बड़े विश्लेषकों की भविष्यवाणी को कर रहा फेल; लग रही करोड़ों की बोली





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *