Fashion

Rajasthan bus carrying devotees Mata Vaishno Devi falls Akhnoor Jammu ditch Bharatpur five women injured ann


Rajasthan News: जम्मू के अखनूर में बीते गुरुवार (30 मई) को माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए जा रही उत्तर प्रदेश और राजस्थान के श्रद्धालुओं से भरी बस गहरी खाई में गिर गई. बस में सवार 21 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 40 घायल हो गए. इनमें 5 महिला श्रद्धालु भरतपुर की नदबई तहसील के गांव बहरामदा गांव की रहने वाली हैं.
 
यह घटना जम्मू-पुंछ राजमार्ग पर चुंगी मोड़ के पास हुई थी. घायलों को अखनूर के नजदीकी अस्पताल ले जाय गया, जहां से गंभीर घायलों को जीएमसी जम्मू के लिए रेफर कर दिया गया. 

माता वैष्णों का दर्शन करने निकलीं थी यात्रा 

घायल महिलाओं के परिजनों ने बताया कि नदबई तहसील के गांव बहरामदा से 5 महिलाएं उत्तर प्रदेश के हाथरस के रहने वाले रिश्तेदारों के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने गई थी. बहरामदा गांव से मंगलवार को नदबई से लोकल ट्रेन में बैठकर अछनेरा पहुंची और उसके बाद मुरसान हाथरस के लिए रवाना हुई. 

हाथरस से अपने रिश्तेदारों के साथ बस में सवार होकर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हो गईं. बीते गुरुवार को जम्मू के अखनूर में बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई. बस खाई में गिरने से पांच महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. 

परिजनों को ऐसे मिली घटना की सूचना

बस के खाई में गिरने के बाद बस में घायल हुई यशोदा ने किसी अन्य के फोन से अपने परिजनों को घटना के बारे में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घायल राजवती का पत्ति सतबीर जम्मू के लिए रवाना हो गया. भरतपुर जिले की नदबई तहसील के गांव बहरामदा की रहने वाली पांच महिलाओं की पहचान अंजू पत्नी जगबीर, निरमा पत्नी हरबीर सिंह, मुन्नी पत्नी अमर सिंह, राजब्ती पत्नी सतबीर और यशोदा पत्नी धर्मवीर अपने रिश्तेदारों के साथ माता वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए गए थे. यात्रियों से भरी बस के गहरी में खाई में गिरने से पांचों गंभीर घायल हो गईं. 

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *