Fashion

Phalodi Satta Bazar Prediction on Lok Sabha election 2024 bjp win and Congress ann


Phalodi Satta Bazar Prediction: लोकसभा चुनाव के लिए सातवें और आखिरी चरण के लिए कल (शनिवार) वोटिंग होगी. इससे पहले सभी के मन में एक ही सवाल है कि आखिरी इस चुनाव में किसकी जीत होगी. इस बीच राजस्थान के फलोदी जिले के सट्टा बाजार के सटोरियों का आकलन और भविष्यवाणी सामने आई है. दरअसल, फलोदी सट्टा बाजार की सटीक भविष्यवाणियों का इतिहास रहा है चाहे वो चुनाव हो या क्रिकेट मैच की भविष्यवाणी हो.

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी और सट्टेबाजी का बाजार भारतीय जनता पार्टी की मजबूती का दावा कर रहा है. इसके मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 304 से 306 सीटें मिल सकती है. वहीं कांग्रेस के लिए केवल 50 सीटों पर जितने का दावा किया जा रहा है. सट्टा बाजार के मुताबिक, यूपी में बीजेपी को 80 सीटों में से 62 से 65 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.

बीजेपी का दावा

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया था कि बीजेपी 400 पार यानि 400 से अधिक सीटें जीतेगी. भारतीय जनता पार्टी ने देश में 370 और राम मंदिर के निर्माण के कारण यह दावा किया था.

फलोदी सट्टा बाजार एक लंबे समय से स्थापित बाजी का बाजार है जहां चुनाव के दौरान सभी लोकसभा सीटों सहित विभिन्न आयोजनों और दावा लगाए जाते हैं.सट्टा बाजार में सट्टेबाज़ी की दरें कई कारकों के आधार पर होती है. जिसमें उम्मीदवार की लोकप्रियता, जाति-आधारित समर्थन, चुनाव प्रचार रैलियों में मतदाता समर्थन, पार्टी की ताकत और स्थिति शामिल है. मौजूदा दरें छह मतदान चरणों के बाद की संख्याओं को दर्शाती हैं, जबकि एक और चरण बाकी है.

डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार का आकलन इससे जुड़े लोगों की दिलचस्पी के आधार पर होता है. इसके आंकड़े किसी सर्वे या पोल से नहीं लिए गए होते हैं. ऐसे इस तरह के आकलन और नतीजों के सही होने के आसार बहुत कम ही होते हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार की जीत पर क्या बोले राजनीति के एक्सपर्ट योगेंद्र यादव? कह दी बड़ी बात



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *