Monsoon Updates 2024 Maharashtra Weather Today IMD Mumbai Rain alert Vidarbha Marathwada from June 1 to 3
Maharashtra Monsoon News: मानसून ने 31 मई की अपनी अनुमानित तिथि से पहले ही 30 मई को केरल में दस्तक दे दी है. इस घटनाक्रम के कारण 1 जून से 3 जून तक महाराष्ट्र में भारी बारिश होने की संभावना है. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी माणिकराव खुले ने केरल में मानसून के आगमन के बाद महाराष्ट्र में मौसम स्थितियों के बारे में जानकारी दी है. मुंबई और कोंकण को छोड़कर, 1 जून से 3 जून तक खानदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा सहित महाराष्ट्र के 29 जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
इस बीच, अगले दो दिनों में तापमान में वृद्धि होने की उम्मीद है. मुंबई सहित कोंकण के सात जिलों में 1 जून तक ह्यूमिडिटी और गर्म जलवायु बनी रहने की संभावना है. 30 और 31 मई को खानदेश और मराठवाड़ा के 11 जिलों में लू चलने की भी संभावना है, जबकि खानदेश में रात में गर्मी पड़ने की उम्मीद है. मानसून ने सात पूर्वोत्तर राज्यों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. केरल में सक्रिय होने के बाद, अब यह कन्याकुमारी, दक्षिण तमिलनाडु, मालदीव और लक्षद्वीप के अधिकांश हिस्सों को कवर कर रहा है.
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि मानसून उत्तर-पूर्व भारत और केरल में प्रवेश कर चुका है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दस दिनों में मानसून महाराष्ट्र में प्रवेश कर जाएगा. दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 30 मई, 2024 को केरल और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में प्रवेश कर चुका है. विभाग ने कहा है कि कोंकण में आज हल्की बारिश होने की संभावना है.
हर साल मानसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है, इस साल मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि मानसून 31 मई को केरल में आएगा, लेकिन एक दिन पहले यानी 30 मई को ही मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है और ऐसा लग रहा है कि यह अपने रास्ते पर है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में NDA को होगा सीटों का फायदा या नुकसान? नतीजों से पहले योगेंद्र यादव ने बताया अपना आंकड़ा