Lok Sabha Elections 2024 Rahul Gandhi Appeal After Election Campaign Ends For Seventh Phase Know What He Said | Lok Sabha Elections 2024: आखिरी चरण का चुनाव थमने के बाद राहुल गांधी ने की अपील, कहा
Rahul Gandhi Appeal: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव प्रचार अब खत्म हो चुका है. सातवें और आखिरी चरण की 1 जून को वोटिंग होने के बाद 4 जून को नतीजे सभी के सामने होंगे. इससे पहले तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत की हुंकार भर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी ने बब्बर शेर कहा और इन कार्यकर्ताओं से एक खास अपील भी की. उन्होंने कहा कि अभी फैसले की घड़ी आने वाली है और अभी तक जिस तरह से लड़ाई लड़ी, उसी तरह आखिरी समय तक लड़ाई जारी रखनी है. हर जगह पैनी नजर बनाए रखनी है.
राहुल गांधी ने इन लोगों का भी किया धन्यवाद
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पार्टी वर्कर्स से अपील करते हुए कहा, “आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार बनने जा रही है. मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए बिना झुके खड़े रहे.”
आज प्रचार के आखिरी दिन मैं देश की महान जनता को प्रणाम करते हुए कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं से विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि INDIA की सरकार बनने जा रही है।
मैं गठबंधन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं जो देश के संविधान और संस्थाओं को बचाने के लिए… pic.twitter.com/YPHPsE12Tx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 30, 2024
‘पोलिंग बूथ्स और स्ट्रॉन्ग रूम्स पर नजर जमाए रखें बब्बर शेर’
वायनाड से सांसद ने कहा, “हम जनता से जुड़े हुए वास्तविक मुद्दों पर चुनाव लड़ने में सफल रहे और प्रधानमंत्री के बार बार भटकाने के प्रयास के बावजूद किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचितों की आवाज़ उठाई. हमने मिलकर वैकल्पिक विज़न के रूप में हर वर्ग का जीवन बदलने वाली क्रांतिकारी गारंटियां देश के सामने रखीं और अपना संदेश कोने कोने तक पहुंचाया. मैं आप सभी से अपील करता हूं कि अंतिम समय तक पोलिंग बूथ्स और स्ट्रांग रूम्स पर नज़र जमाए रखें. INDIA जीतने जा रहा है.”