Khan Sir Speech On UP SDM Jyoti Maurya Has Gone Video Viral On Social Media
पटना: राजधानी पटना के खान सर (Khan sir) सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका वीडियो अकसर वायरल होता रहता है. पटना में वो बच्चों को सरकारी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर कोचिंग चलाते हैं. पढ़ाने का अलग अंदाज होने के कारण वह फेमस है. वहीं, यूपी की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) मामले को लेकर उनकी कही बात सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. खान सर वीडियो में कह रहे हैं कि यह बहुत ही गलत हुआ. इस प्रकरण के बाद में कोचिंग के बीपीएससी बैच से करीब 93 छात्राओं के पति ने उनकी कोंचिग में पढ़ाई बंद करा दी.
‘किसी की गलती की सजा आप दूसरे को कैसे दे सकते हैं’
उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच जारी विवाद से खान सर के कोचिंग पर भी प्रभाव पड़ा है. एक वीडियो में खान सर कहते नजर आ रहे हैं कि कोचिंग से लगभग 93 पतियों ने अपनी पत्नियों के नाम कटवा दिए हैं. हमने उन्हें समझाया. यह गलत बात है. यह गलत बात है. किसी की गलती की सजा आप दूसरे को कैसे दे सकते हैं.
ज्योति मौर्य विवाद सोशल मीडिया पर छाए हुए है
बता दें कि बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दोनों तरफ से एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जहां पति आलोक मौर्य अपनी पत्नी को पढ़ाने-लिखाने का दावा कर रहे हैं तो वहीं ज्योति मौर्य ने पति पर दहेज उत्पीड़न और झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया है. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है, इन तमाम विवादों के बीच ज्योति मौर्य से अफेयर को लेकर होम कमांडेंट मनीष दुबे भी चर्चा में हैं. वहीं, इन सब के बीच इस मुद्दे पर खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: ABP News Survey: JDU में टूट को लेकर मांझी के दावे पर एबीपी सी वोटर ने कराया सर्वे, जानें किसे मिली राहत और किसे झटका