Fashion

Rajasthan Election 2023 Bjp Chintan Shivir In Two Days Sawai Madhopur Rajasthan Ann


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में आज से दो दिन तक बीजेपी का चिंतन शिविर में चलेगा. आज शाम को सवाई माधोपुर में यह बैठक होगी. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (bl santosh) बैठक लेंगे. यहां प्रदेश के सभी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. यहीं से आगे के जीत की रूपरेखा बनाई जाएगी. पीएम मोदी की बीकानेर की सभा के बाद तुरंत यह बैठक पहले से ही तय की गई थी.

दरअसल, इसके पहले वाली बैठक सितम्बर 2021 में हुई थी. उस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनियां थे. अब प्रदेश के अध्यक्ष सीपी जोशी हैं. अभी कुछ दिन पहले ही प्रदेश की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है. इस बार की बैठक में कई नए चेहरे होंगे. इस बैठक को बीजेपी बेहद अहम मान रही है. क्योंकि, यहां पर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. 

सबसे कमजोर जोन में बैठक 

सवाई माधोपुर पूर्वी राजस्थान का अहम राजनीतिक हिस्सा है. यहां पर पिछली बार के चुनाव में बीजेपी का खाता भी नहीं खुला था. भरतपुर संभाग में कुल 19 विधान सभा की सीटें हैं. मगर, वर्तमान में बीजेपी के पास एक भी विधायक यहां पर नहीं है. भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर में बीजेपी को बुरी तरह हार मार मिली थी. ऐसे में क्षेत्रों में और मजबूत स्थिति बनाने के लिए बीजेपी यहां पर बैठक कर रही है. क्योंकि, इसके पहले कई और जगहों पर बैठकें हुई है. उसके बाद यहां पर मंथन के बहाने पार्टी अपनी ताकत आजमा रही है. 

संगठन तैयार और अब प्रत्याशी का चुनाव 

सूत्र बता रहे हैं कि प्रदेश स्तर पर बीजेपी का संगठन तैयार हो गया है. अब यहां पर सीट वार प्रत्याशी की तैयारी हो रही है. बीजेपी इस बार उन क्षेत्रों में ज्यादा फोकस कर रह हैं. जहां पर उसे चुनाव के दौरान सियासी परेशानी का सामना न करना पड़े. ऐसे में सवाईमाधोपुर के सांसद को पार्टी में उपाध्यक्ष बनाया गया है. गुर्जर वोटर को साधने के लिए पार्टी ने कई नेताओं को मैदान में उतारा है.

ऐसे में अब एमबीसी नेता विजय बैंसला पर सबकी नजरें टिकीं है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी विजय बैंसला को.पूर्वी राजस्थान की राजनीति में बेहद खास मान रही है. इन सभी जिलों में विजय के तूफानी दौरे जल्द कराये जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: गहलोत सरकार कल जारी करेगी इस प्रतियोगिता का परिणाम, जानिए खेल में कैसे जुड़कर कमाएं पैसे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *