Shashi tharoor assistant shiv kumar arrested by customs department delhi igi airport in gold smuggling ann
Gold Smuggler Arrested in Delhi: गोल्ड स्मगलिंग के मामले में कस्टम विभाग ने कांग्रेस नेता शशि थरूर के असिस्टेंट शिवकुमार को पकड़ा है. सूत्रों के मुताबिक कस्टम विभाग ने उन्हें दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के मामले में पकड़ा है. शिव कुमार अपने किसी आदमी से विदेश से लाए गोल्ड का हैंड ओवर ले रहा था, इसी दौरान वो कस्टम ऑफिसर के हत्थे चढ़ गए.
उज्बेक नागरिकों को कस्टम ने पकड़ा था
इससे पहले दिल्ली के आईजीआई एयपोर्ट पर कस्टम विभाग ने पांच उज्बेक नागरिकों को सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार किया था. पिछले गुरुवार (22 मई) को मुंबई से आने के बाद उन्हें आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचने के बाद रोका गया था. सभी आरोपी दुबई से खरीदे गए सोने की तस्करी मुंबई एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल अराइवल के बजाय दिल्ली के डोमेस्टिक टर्मिनल के माध्यम से कस्टम विभाग की नजरों से बचकर करना चाहते थे.
2.8 किलो सोने का मिला था चेन
कस्टम विभाग ने उस समय बयान जारी कर कहा था, “सोने की तस्कीर के संदेश में मुंबई से आने वाले यात्रियों को उतरने के बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों की ओर से नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 के इंटरनेशनल अराइवल में स्थित कस्टम ऑफिस में लाया गया.” बयान में कहा गया कि व्यक्तियों और सामान की जांच के बाद 2.8 किलोग्राम वजन की नौ सोने की चेन मिली. बरामद सोने की कुल कीमत 1.92 करोड़ रुपया है.
श्रीलंका के तीन नागरीकों को भी किया जा चुका है गिरफ्तार
सोने की तस्कीर को लेकर दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर आए दिन तस्कर गिरफ्तार होते रहते हैं. आईजीआई एयरपोर्ट पर बीते दिनों कस्टम विभाग ने श्रीलंका के तीन नागरीकों को गिरफ्तार किया था. कस्टम अधिकारियों ने तलाशी के बाद आरोपियों के पास से 860.38 ग्राम सोना बरामद किया था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई गई थी.