Afzal Ansari Daughter Nuria Ansari Speech in Ghazipur Attacks BJP PM Narendra Modi in Ghazipur 2024 Lok Sabha Election
Ghazipur Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर में है. यहां 1 जून को सातवें चरण में मतदान होने वाला है. इस बार गाजीपुर में मुकाबला समाजवादी पार्टी के नेता अफजाल अंसारी और बीजेपी के पारसनाथ राय के बीच होने वाला है. मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं. हालांकि, इस बीच मुख्तार से ज्यादा चर्चा अफजाल अंसारी की बेटी नूरिया अंसारी को लेकर हो रही है.
नूरिया अंसारी गाजीपुर के गांव-गांव में जाकर औरतों, बुजुर्गों और युवाओं को संबोधित कर रही हैं और पिता के लिए वोट मांग रही हैं. हर रोज उनके भाषणों के वीडियो सामने आ रहे हैं, जिसमें वह इंडिया गठबंधन की तरफ से सपा के टिकट पर खड़े हुए अफजाल के लिए वोट करने की अपील कर रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें वह बेहद ही दमदार भाषण दे रही हैं. इसे सुनकर कहीं न कहीं विरोधियों के भी पसीने आ जाएंगे.
संविधान को खत्म करना चाहती है बीजेपी: नूरिया अंसारी
गाजीपुर के सैदपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जेवल में लोगों को संबोधित करते हुए नूरिया ने कहा कि एक जून को हम जो अधिकार का इस्तेमाल करने वाले हैं, जो सिर्फ पांच साल में एक बार मिलता है. एक जून को मतदान होना है. मतदान डालना लोकतंत्र की शक्ति है. ये लोकतंत्र के रीढ़ की हड्डी है. बीजेपी सरकार इसी को तोड़ना चाहती है. हमारे संविधान को खत्म करना चाहती है. उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी लोगों से बात की.
विधानसभा सैदपुर के अन्तर्गत ग्राम जेवल में बेटी नूरिया अंसारी ने सम्मानित जनता जनार्दन को संबोधित करते हुए ‘साइकिल’ चुनाव चिन्ह पर वोट हेतु अपील की।#GhaziPurLokSabha #SamajwadiParty pic.twitter.com/fhGZGatzjg
— Afzal Ansari (@AfzalAnsariMP) May 27, 2024
पीएम कुछ पूंजीपतियों का कर रहे विकास: नूरिया अंसारी
नूरिया ने कहा कि पिछले 10 साल में देश में कितनी गरीबी, महंगाई और बेरोजगारी रही है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. 10 साल में कोई खुश नहीं रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. मगर वह सिर्फ कुछ पूंजीपतियों का ही विकास कर रहे हैं. ये सरकार सत्ता में नहीं रह सकती है. हम सभी लोगों को एक जून को वोट कर इस सरकार को सत्ता से बाहर करना होगा. सभी को साइकिल के बटन को दबाना है.
अग्निवीर योजना पर नूरिया ने उठाया सवाल
अग्निवीर योजना को लेकर नूरिया ने कहा कि ये सरकार अग्निवीर योजना लेकर आई. पीएम मोदी खुद 70 साल के हो गए हैं और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. मगर युवाओं को चार साल में रिटायर कर घर भेजने की योजना लाए हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए एक जून को इंडिया गठबंधन को वोट दीजिए, ताकि केंद्र में जब उसकी सरकार बने तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जाए. उन्होंने इंडिया गठबंधन के चुनावी वादों की भी जानकारी लोगों को दी.
यह भी पढ़ें: गाजीपुर में नुसरत अंसारी के बाद अब नूरिया चुनावी मैदान में! अब और दिलचस्प होगा मुकाबला?