News

PM Narendra Modi Exclusive Interview PM talk About Maut Ka Saudagar and Dictator allegations


PM Modi On ABP News: अंतिम चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बेबाकी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से लगाए गए उनपर कई संगीन आरोपों को लेकर भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने मौत के सौदागर से लेकर तानाशाह तक का लेबल उनपर लगाए जाने को लेकर बातचीत. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सवाल का बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि ये नामदार हैं और मैं कामदार हूं. ऐसा कौन सा तानाशाह होगा, जो गालियां सुनता होगा.

पीएम मोदी ने विपक्ष की ओर से तानाशाह कहे जाने के सवाल पर कहा कि ये जो तानाशाह बिरादरी होगी, वो सबसे ज्यादा दुखी होती होगी, उन्हें लगता होगा कि तानाशाह का इतना डिवैल्यूएशन हो गया है. ये शख्स तो तानाशाह की गालियां सुनता हैं और फिर भी कुछ बोलता नहीं है. मैं हमेशा कहता हूं कि ये नामदार हैं और मैं कामदार हूं. हमारे नसीब में ये गाली-गलौज अपमान लिखा हुआ है.

नामदार लोग हमारे साथ ऐसा ही करते हैं- पीएम मोदी

एबीपी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा, ”बचपन से अब तक मैंने बहुत सहन किया है. कोई मेरी तारीफ करता है तो मुझे बहुत आश्चर्य होता है. मैं मानकर चलता हूं कि मैं ये सब सहन कर लूंगा. गाली देने पर कभी मुझे आश्चर्य नहीं होता है. नामदार लोग हमारे साथ ऐसा ही करते हैं.”

यह भी पढ़ें- PM Modi Exclusive Interview: न कोई फोन कॉल, कमरे में भी ‘नो एंट्री’, चुनावी नतीजे और एग्जिट पोल वाले दिन ये होती है PM मोदी की दिनचर्या





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *