Former MLA PK Rai May Be Join Samajwadi Party and Leaving BJP Presnece Akhilesh Yadav ANN
Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण का चुनाव बेहद दिलचस्प हो गया है. वोटिंग के आखिरी दिनों में भी नेताओं का एक तरफ से दूसरी तरफ आना जाना लगातार जारी है. कहीं कोई सपा छोड़कर बीजेपी में जा रहा है तो कहीं कोई बीजेपी छोड़ कर सपा में जा रहा है. सब अपने-अपने लिहाज से अपनी राजनीतिक समीकरण सेट कर रहे हैं. एक तरफ पूर्वांचल में बड़े भूमिहार नेता नारद राय ने सपा के खिलाफ बगावत कर बीजेपी की तरफ जाने का इशारा कर दिया है तो वहीं कुशीनगर जिले के भूमिहारों के बड़े कद्दावर नेता, दो बार के विधायक पीके राय का बीजेपी छोड़ कर सपा में जाने की सुगबुगाहट चल रही है.
अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा में होंगे शामिल
सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेता डॉक्टर पी के राय कल सपा में शामिल होंगें. जानकारी के मुताबिक उनकी लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है उनके सपा में आने की. सूत्रों की मानें तो कल पड़रौना में अखिलेश यादव के सामने पी के राय सपा की सदस्यता ले सकते हैं.
दो बार विधायक रह चुके हैं पीके राय
सूत्रों की मानें तो पीके राय के सपा की सदस्यता लेने के बाद कुशीनगर और देवरिया के गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनावी कैंपेन करेंगे.पीके राय भूमिहार जाति के वोटों पर अच्छी पकड़ रखते हैं वो पूर्व में तमकुही राज विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. आपको बता दें कि पीके राय 2017 तक समाजवादी पार्टी के साथ ही थे, फिर उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद वो सपा छोड़ कर भाजपा में आए थे, और अब एक बार फिर से वो वापस सपा में जा सकते हैं.
‘तहरो इज्जत का सर्वनाश हो जाई…’, पूर्व मंत्री नारद राय ने अखिलेश यादव के खिलाफ फूंका बिगुल