Raghav Chadha rally in Khanna Punjab Lok Sabha Election
आप के सांसद राघव चड्ढा ने खन्ना में रोड शो किया. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दिल्ली में लोकसभा के लिए वोटिंग 25 मई को खत्म हो गई. ऐसे में राघव चड्ढा अब पंजाब में पार्टी के चुनाव प्रचार कर रहे हैं. पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होनी है.
राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “खन्ना वालेयों इस प्यार आते सम्मान दे लायी ऐ दास तुहाड़ा दिलों धनवाद करदा है.”
Khanna waleyon, is pyaar ate samman de layi ae daas tuhada dilon dhanwaad karda hai. ♥️
Punjab banuga hero
Is vaari AAP nu 13-0 pic.twitter.com/GXY0Ursg1x
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) May 27, 2024
पंजाब में आम आदमी पार्टी बिना किसी पार्टी के साथ गठबंधन किए हुए अकेले चुनाव लड़ रही है. राज्य में आम आदमी पार्टी की ही सरकार है. आप सांसद राघव चड्ढा आंखों के इलाज के सिलसिले में लंदन गए हुए थे. लेकिन वहां से आते ही वो पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में कूद गए हैं. दिल्ली में भी उन्होंने कई सभाएं की. अब पंजाब की बारी है.
Haryana: समय से पहले स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा, लू के थपेड़ों के बीच फैसला