Fashion

rajkot gaming zone fire accident cctv footage Fire broke out due to welding in extension area of TRP Gaming Zone Gujarat


Rajkot Gaming Zone Fire News: गुजरात के राजकोट में टीआरपी गेमिंग जोन हादसे में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई थी. खेलते-खेलते बच्चे मौत के आगोश में समा गए थे. वहीं अब इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसे देखकर आग की वजहों का खुलासा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग के कारण आग लगी थी.

आग को बुझाने के लिए फायर एक्सटिंग्युशर्स भी प्रयोग किया गया, लेकिन आग को बुझाया नहीं जा सका. इसके बाद आग लगातार भड़कती चली गई और फिर विकराल रूप धारण कर लिया. जांच में सामने आया है कि गेम जोन के पास अग्नि संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) भी नहीं थी.

राजकोट के पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया?

टीआरपी गेमिंग जोन हादसे पर राजकोट के पुलिस कमिश्नर राजू भार्गव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि टीआरपी गेमिंग जोन घटना की जांच की जा रही है. घटनास्थल से अब तक 27 शवों को बरामद किया जा चुका है. सभी शवों में से डीएनए का सैंपल और उनके परिजनों के सैंपल लेकर मैचिंग के लिए भेज दिया गया है. मामले को लेकर छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. इसके अलावा गेमिंग जोन के मैनेजर नितिन जैन और युवराज सोलंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें काम कर रही हैं.

घायलों से मिलने पहुंचे थे सीएम और गृह मंत्री

बता दें कि रविवार को टीआरपी गेमिंग जोन हादसे के घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी गिरिराज अस्पताल पहुंचे. वहीं उन्होंने घटनास्थल का भी जायजा लिया था. इसके अलावा एसआईटी को मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. गुजरात सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है.

यह भी पढ़ें: Rajkot Fire Incident: राजकोट गेम जोन हादसे के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, दो आरोपी गिरफ्तार, छह पर FIR





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *