India Pakistan Border temperature reached 55 degrees BSF Jawan on duty amid heatwave ANN
Rajasthan Weather Update: राजस्थान भीषण गर्मी और हीटवेव की चपेट में है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में और तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया है. सरकार ने हीटवेव को लेकर गाइडलाइन जारी की है. भारत-पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर आसमान से आग बरस रही है. तापमान 55 से 56 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. झुलसा देने वाली गर्मी में सरहद की रक्षा कर रहे बीएसएफ के महिला और पुरुष जवान ड्यूटी पर तैनात हैं. पिछले एक सप्ताह से तापमान मापने के लिए लगाया गया यंत्र भी 54 से 56 डिग्री के बीच बता रहा है.
रेगिस्तान के रेतीले धोरों पर तापमान मापी यंत्र हांफ जाता है. टेंपरेचर की जगह स्क्रीन काली पड़ जाती है. बीएसएफ के कैंप का तापमान 53 से 54 डिग्री पर बना हुआ है. तारबंदी के पास गर्मी की तपिश में खड़े रहना भी मुश्किल है. 10 मिनट खड़े होने पर शरीर का सारा खून सूख जाएगा. प्रचंड गर्मी के बीच जवान देश की सुरक्षा में लगे हुए हैं. चेहरे पर कपड़ा, साथ में पानी का बोतल, आंखों पर चश्मा से गर्मी में राहत पाने की जवान कोशिश करते हैं.
सरहदों की रक्षा करने वाले BSF के जवान 56-57 डिग्री पार तापमान में मुस्तेदी से तैनात
रेगिस्तान रेतिले धोरें मानो आग का समुद्र बन गया हो झुलसाने वाली गर्मी में देश के जवानों के हौसले बुलंद@BSF_Rajasthan @abplive @ashokgehlot51@ABPNews @BhajanlalBjp @narendramodi @pravinyadav pic.twitter.com/yYYqtePTqe
— करनपुरी (@abp_karan) May 26, 2024
भीषण गर्मी में सरहद की रक्षा कर रहे BSF के जवान
बीएसएफ के प्रवक्ता राजकुमार यादव ने बताया कि रेत मानो जैसी आग का दरिया बन गई हो. महिला और पुरुष जवान लगातार सरहदों की सुरक्षा में तैनात हैं. भीषण गर्मी में जवानों को लू और तापमान से बचाव के निर्देश दिए गए हैं. नींबू और प्याज साथ में रखने को कहा गया है. कई बार जवानों के पैरों में गर्मी की वजह से छाले भी पड़ जाते हैं. कई बार जवान हीट स्ट्रोक के शिकार भी हो जाते हैं. फिर भी देश की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी से जवान सरहदों पर तैनात हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इस वजह से पूरे राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप है. पश्चिमी राजस्थान की भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ठंड के मौसम में तापमान 0 डिग्री तक पहुंचता है. गर्मी के दौरान तापमान 50 डिग्री पार चला जाता है.
Rajasthan: पार्क में मॉर्निंग वॉक के बीच लोगों से मिले CM भजनलाल शर्मा, गर्मी से बचने के दिए टिप्स!