News

Lok Sabha Elections 2024 Arvind Kejriwal and Kapil Sibbal Attacked PM Narendra modi on jail remarks


Lok Sabha Elections 2024 Latest News: दिल्ली में गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं.

इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके एक बयान के लिए जमकर हमला बोला है. दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार (25 मई 2024) को एक चुनावी जनसभा में कहा था कि कुछ दिनों में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जेल जाएंगे.  

केजरीवाल बोले- मैंने पहले ही इसका किया था जिक्र 

पीएम के इसी बयान को लेकर सीएम केजरीवाल ने रविवार (26 मई 2024) को विरोध जताया. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि कल बिहार में मोदी जी ने कहा – “कुछ दिनों में तेजस्वी यादव जेल जाएंगे”. इससे साफ जाहिर है कि कौन जेल जाएगा, कितने दिन जेल में रहेगा, ये मोदी जी तय करते हैं. ये बात जब मैंने कुछ दिन पहले कही थी तो मुझसे पूछा गया कि ये मैं कैसे कह रहा हूं. कल मोदी जी ने पूरे देश के सामने कबूल किया.

22 मई को तेजस्वी और पी विजयन को जेल भेजने की कही थी बात

बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने 22 मई को एक जनसभा में कहा था कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने वाले विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा. उन्होंने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को सलाखों के पीछे डाल दिया. अब वह तेजस्वी यादव और पिनराई विजयन को भी जेल में डाल सकते हैं.

कपिल सिब्बल ने बताया आचार संहिता का उल्लंघन

दूसरी तरफ पीएम मोदी के इस भाषण पर कपिल सिब्बल ने भी विरोध जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “बिहार की जनता को एक और गारंटी. पीएम मोदी ने कहा है कि एक बार जब वह (तेजस्वी) हेलीकॉप्टर पर अपना चक्कर पूरा कर लेंगे तो उनका जेल जाने का रास्ता तय हो जाएगा. मैं इसे चार तरह से देखता हूं. पहला ये कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. दूसरा ये कि इससे यह भी स्पष्ट होता है कि जांच एजेंसियां पीएम के इशारे पर काम करती हैं. तीसरा, चुनाव आयोग इस पर कार्रवाई नहीं करेगा और चौथा ये कि कोई भी राष्ट्र ऐसा डिजर्व नहीं करता है.

ये भी पढ़ें

Ram Mandir: राम मंदिर में अब नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल फोन, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *