Gujarat Rajkot Gaming Zone Fire Incident Congress Mallikarjun Kharge raised question on state Government
Mallikarjun Kharge Reation on Rajkot Fire Incidents: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गुजरात के राजकोट में भीषण आग हादसे में 22 लोगों की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने शनिवार (25 मई 2024) को कहा कि इस मामले में जल्द से जल्द जवाबदेही तय होनी चाहिए और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है.
उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि राज्य सरकार के लचर रवैये के कारण ही इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. राजकोट शहर में शनिवार शाम एक ‘गेमिंग जोन’ में भीषण आग लगने से बच्चों समेत कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, ‘‘गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है. समाचारों के अनुसार इस हादसे में अभी तक 24 लोगों की मौत हुई है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है. पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.’’
गुजरात के राजकोट में गेमिंग ज़ोन की भयावह त्रासदी अत्यंत पीड़ादायक है। समाचारों के अनुसार 24 लोगों की मृत्यु हुई है जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल है।
पीड़ितों के परिवारों के प्रति हम गहरी संवेदनाएँ व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं।
कांग्रेस…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) May 25, 2024
खरगे ने आगे कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मेरा अनुरोध है कि वे हादसे से प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाएं ताकि पीड़ितों के इलाज और मुआवजा आदि में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप
खरगे ने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार के लचर रवैया की वजह से आए दिनों इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और मासूम जनता अपनी जान गंवाती है. सरकार से हमारी मांग है कि हादसे में जवाबदेही जल्द से जल्द तय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है.” पीएम मोदी ने आगे लिखा, राजकोट में आग की त्रासदी ने हम सभी को दुखी किया है. मेरी थोड़ी देर पहले ही गुजरात के सीएम भूपेंद्रभाई पटेल से टेलीफोन पर बातचीत हुई. उन्होंने मुझे प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए चल रहे प्रयासों के बारे में बताया.
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
Extremely distressed by the fire mishap in Rajkot. My thoughts are with all those who have lost their loved ones. Prayers for the injured. The local administration is working to provide all possible assistance to those affected.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024
राजकोट (गुजरात) के गेम जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है। इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री श्री @Bhupendrapbjp जी से बात कर जानकारी ली है। प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है। इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 25, 2024
अमित शाह ने क्या कहा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, “राजकोट गेमिंग जोन में हुए हादसे से मन अत्यंत दुःखी है. इस हादसे के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई जी से बात कर जानकारी ली है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और घायलों को इलाज प्रदान करवा रहा है. इस दुःखद हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें