News

India RuPay service may soon start in Maldives Minister Mohammed Saeed


Rupay Card Service in Maldives: भारत को आंख दिखाना मालदीव को भारी पड़ रहा है. मालदीव सरकार ने पहले तो भारत से माफ़ी मांगी है और अब भारतीयों से यहां आने की गुहार लगाई है. मालदीव ने मंत्री यहां तक कह रहे हैं कि अगर भारत की नाराजगी खत्म ना हुई तो हमें बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. इसी कड़ी में मालदीव के मंत्री ने बताया है कि जल्द ही भारतीय पर्यटकों के लिए स्‍पेशल सेवा शुरू की जाएगी. 

मालदीव के आर्थिक विकास एवं व्‍यापार मंत्री मोहम्‍मद सईद ने जानकर देते हुए बताया, ‘मालदीव जल्द ही भारत की रूपे सर्विस को शुरू कर सकता है. दोनों देशों में इसको लेकर बात चल रही है. जल्द ही ये सुविधा शुरू हो सकती है, जिसके बाद भारतीय पर्यटक रुपये में भुगतान कर सकेंगे. जल्द ही इसको लेकर अंतिम फैसला किया जाएगा.’

जाने क्या है रूपे सर्विस

रूपे सर्विस को नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया था. ये पहला पहला भारतीय प्रोडक्‍ट है, जो ग्‍लोबल कार्ड पेमेंट नेटवर्क से जुड़ा है. कई देश अभी तक इसे स्वीकार कर चुके हैं. एटीएम के अलावा इसका इस्‍तेमाल पीओएस मशीनों और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी किया जा सकता है. 

इस वजह से मालदीव ले रहा है ये फैसला 

इसको लेकर मालदीव के मंत्री ने कहा, इससे हमारे देश की करेंसी भी मजबूत होगी. पूरी दुनिया में इस समय डॉलर को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं. ऐसे में भारत जैसे देश के साथ लोकल करेंसी में व्‍यापार से आर्थिक मजबूती भी मिलेगी. अगस्‍त 2022 में तत्‍कालीन राष्‍ट्रपति इब्राहिम मोहम्‍मद सोलेह ने भी कहा था कि दोनों देश मालदीव में रूपे कार्ड को शुरू करने पर बात कर रहे हैं. सरकार के इस फैसले से द्विपक्षीय पर्यटन और व्‍यापार को बढ़ावा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Bangladesh MP Murder: हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *