Himachal Pradesh CM Sukhvinder singh Sukhu calaim BJP leaders upset Lok sbha Elections ann
Himachal Lok Sabha Elections 2024: हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. चूंकि, अब चुनाव को चार दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में चुनावी प्रकार ने भी जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सुलह के नौरा और कांगड़ा के हलेहर कलां चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि जनता की अदालत में बिकाऊ नेताओं व खरीदने वाली बीजेपी का हारना जरूरी है, क्योंकि वोट की ताकत का बने रहना जरूरी है. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही चलाना चाहती है, लेकिन जनबल ने बड़े-बड़े तानाशाहों को उखाड़ फेंका है. मेरी ताकत जनता है, जनता ही बीजेपी को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.
राज्य सरकार ने 15 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियों को पूरा कर दिया है. यही भाजपा को हजम नहीं हो रहा. भाजपा नेता बौखलाहट में अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
सीएम ने बीजेपी को बताया नकली गौरक्षक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा वाले नकली गौरक्षक हैं. गाय के संरक्षण का काम कांग्रेस सरकार कर रही है. राज्य सरकार ने बेसहारा पशुओं को गोशाला में पहुंचाने पर 1 हजार 200 रुपये आर्थिक मदद देने का प्रावधान किया है. कोई भी किसान अपने मवेशियों को खुला न छोड़े. वे गोवंश को गौशाला में देकर आएं. गौशाला संचालकों को भी प्रति गोवंश 1 हजार 200 रुपये दिए जाएंगे.
लोकतंत्र बचाने की है लड़ाई – आनंद शर्मा
कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी का इरादा संविधान और संसदीय प्रणाली को बदलने का है. इसे रोकना होगा. नहीं तो यह संसद का आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने अंत से पूछा कि क्या दो करोड़ रोजगार आए, 15 लाख रुपये आए, महंगाई कम हुई, रुपया मजबूत नहीं हुआ ना. बीजेपी के दस साल और यूपीए के दस साल की तुलना करनी होगी. बीजेपी से दस साल का हिसाब मांगना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले पुरानी गारंटी के बारे में बताएं, नई गारंटी की बात न करें. नोटबंदी को याद रखना जरूरी है. हिमाचल की आपदा में जो हुआ, उसे याद रखना. बीजेपी ने नहीं ठाकुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रभावितों के आंसू पोंछे. बीजेपी नेताओं ने केवल राजनीति की, केंद्र सरकार ने फूटी कौड़ी तक हिमाचल को नहीं दी.
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू की टेंशन बढ़ा सकता है अमित शाह का ये बयान, क्या कुछ कहा?