up news Electric Scotty explosion while charging household items burnt in agra ann
Electric Scotty Explosion In Agra: घर के अंदर चार्जिंग प्वाइंट पर चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाका हो गया. इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुए धमाके के बाद आग लग गई और आग में घर सामान जलकर खाक हो गया. आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र का मामला है, जहां एक घर में चार्ज हो रही इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक से धमाका हो गया. धमाके के बाद स्कूटी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चारों ओर फैल गई.
आग बढ़ती देख घर में भगदड़ मच गई. जान बचाने के लिए लोग घर से बाहर भागने लगे. स्कूटी की आग घर में फैल गई और घर के समान को अपनी चपेट में ले लिया. आग में घर का सामान भी जलकर खाक हो गया. आग की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग मौके पर पहुंची. घर में आग लगने से आस पास के लोग जमा हो गए और अपने अपने तरीके से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
इलेक्ट्रिक स्कूटी में हुआ धमाका
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. दमकल कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला और आग पर काबू पाया, जिसके बाद आग बुझी और लोगों ने राहत की सांस ली. आगरा के थाना शाहगंज क्षेत्र के वेस्ट अर्जुन में एक घर में चार्ज हो रही है स्कूटी में धमाके के साथ आग लग गई. बताया गया है कि घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज किया जा रहा था. चार्जिंग के दौरान ही अचानक से स्कूटी में धमाका हुआ और धमाके के साथ ही आग लग गई.
ऐसे पाया गया आग पर काबू
परिवार के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने घर के समान को अपनी चपेट में ले लिया. घर के फर्नीचर सहित अन्य सामान में आग फैल गई. धमाके की आवाज सुन घर के लोग बाहर भाग कर आए तो देखा कि आग लगी हुई है और आग घर में फैलती जा रही है. आग को देख घर वाले बाहर आ गए. आग लगने से अफरा तफरी मच गई. आस पास के लोगो ने घर में लगी आग को बुझाने में जुट गए. अपने घरों से पानी लाकर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी में छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म, जानें कहां ज्यादा-कहां कम वोटिंग?