News

Giriraj Singh says muslim want to make nation an Islamic state recalls Namnohan Singh remark Lok Sabha Elections 2024


Lok Sabha Elections 2024: बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि इलाज पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से शुरू होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर मुसलमानों का पहला अधिकार है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस ने कर्नाटक में मुसलमानों को आरक्षण दिया. इस पर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने उसका समर्थन किया था.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण की जरूरत नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि वे लोग देश को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते है. उन्हें अल्पसंख्यक नहीं माना जाना चाहिए. केद्रीय मंत्री ने दावा किया कि विपक्ष बिहार में एक भी सीट नहीं जीतने जा रहा है. इस बार के नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

‘मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण की जरूरत नहीं’

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ये भी कहा कि हम कहते हैं अब मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण देने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के भीतर सिर्फ एक ही जाति है वो सिर्फ मुसलमान है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुसलमानों के अंदर देश नाम की कोई चीज नहीं है. वे सिर्फ इस्लामिक स्टेट बनाना चाहते हैं. मैं कहता हूं कि, मुसलमानों को अल्पसंख्यक नहीं माना जाना चाहिए.

जिल्लत की जिंदगी जी रहे हिन्दू अल्पसंख्यक- गिरिराज सिंह

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर करना ही हो तो अल्पसंख्यक पर पुनर्विचार करना चाहिए. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं आपको बिहार के दरभंगा और मधुबनी जिला ले चलूंगा. जहां पर पंचायत में हिन्दू अल्पसंख्यक हैं. वे जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं.  

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ‘इंडी गठबंधन वाले चाहें तो मुजरा करें…’, जानिए PM मोदी ने क्यों कही ये बात





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *