UP Lok Sabha Elections 2024 Priyanka Gandhi and Dimple Yadav visit Kashi Vishwanath temple in Varanasi
उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर छठवें चरण के लिए आज शनिवार (25 मई) को वोटिंग खत्म हो गई. जिसके साथ ही अब सातवें चरण के लिए घमासान तेज हो गया है. इसी कड़ी में अमेठी और रायबरेली के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी 25 मई को वाराणसी पहुंचीं, जहां उन्होंने इंटिया गठबंधन के समर्थन में प्रचार कीं.
रोड शो से पहले वाराणसी में वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के साथ नजर आईं. प्रियंका और डिंपल दोनों वाराणसी में रोड शो से पहले काशी के कोतवाल श्री काल भैरव के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया.
इंडिया गठबंधन वाराणसी सीट पर जीत सुनिश्ति करने के लिए लगातार उनके दिग्गज नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में आज प्रियंका गांधी और डिंपल यादव वाराणसी पहुंची.
प्रियंका गांधी और डिंपल यादव इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में जनता को संबोधित करने पहुंचीं और जनसभा से पहले काशी के कोतवाल श्री काल भैरव के दरबार में पहुंची और जीत को लेकर प्रार्थना कीं.
वाराणसी से पहले प्रियंका गांधी गोरखपुर पहुंचीं. जहां उनके साथ सपा चीफ अखिलेश यादव भी मौजूद थे. दोनों ने मिलकर बीजेपी पर जोरदार प्रहार किया. वहीं अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की जनसभा के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और सपा-कांग्रेस समर्थक मंच से नीचे गिर पड़े. इस दौरान रैली स्थल पर भगदड़ जैसा माहौल दिखा. इस सभा में जमकर हंगामा होने की वजह से ये सभा थोड़ी देर बाद हुई और प्रियंका गांधी ने गोरखपुर से पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर प्रहार किया.
प्रियंका गांधी के साथ यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय भी मौजूद रहे.
वाराणसी से अजय राय कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं.
Published at : 25 May 2024 08:48 PM (IST)