Lok Sabha Election 2024: ‘पीठासीन अधिकारी को ट्रेनिंग नहीं, EVM भी…’, मेनका गांधी ने सुल्तानपुर में वोटिंग के दौरान गिनाईं खामियां
Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण के तहत शनिवार (25 मई 2024) को यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी है. मतदान के दौरान कई लोकसभा सीटों पर ईवीएम में दिक्कत और अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आ रही हैं. सुल्तानपुर संसदीय सीट पर भी ऐसी कई शिकायतें मिली हैं.
यहां से मौजूदा सांसद और इस बार भी बीजेपी की उम्मीदवार मेनका गांधी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि ईवीएम में 2-3 जगहों पर छोटी-छोटी दिक्कतें हैं, कुछ मतदान अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित नहीं हैं और यहां तक कि हमारे कुछ एजेंट भी प्रक्रिया को लेकर अनजान हैं. इसलिए यह हिंट एंड मिस प्रोसेस है.
#WATCH | Uttar Pradesh | Sitting MP and BJP’s candidate from Sultanpur Maneka Gandhi says, “There are smaller issues at 2-3 places in EVMs, a few of the polling officers are not well trained and even a few of our agents are unaware. It’s a hit-and-miss process…” pic.twitter.com/atYtmznA53
— ANI (@ANI) May 25, 2024