News

प्रियंका गांधी के बेटे और बेटी ने दिल्ली में डाला वोट, लाइन में लगे नजर आए


Lok Sabha Elections 2024 Latest News: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत देश की अलग-अलग 58 लोकसभा सीटों पर आज (25 मई 2024) मतदान जारी है. आम लोगों से लेकर खास लोगों तक वोट डाल रहे हैं. इसी कड़ी में रॉबर्ट वड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बच्चे रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा भी दिल्ली के एक पोलिंग सेंटर पर वोट डालने पहुंचे. 

वोट डालकर बाहर निकलीं मिराया वाड्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा युवाओं को यही मैसेज है कि आप घर से बाहर निकलें और मतदान करें. यह हमारा कर्तव्य है कि हम बदलाव करें. इसलिए हमें घर से बाहर आकर वोट जरूर डालना चाहिए.

सोनिया और राहुल गांधी ने भी डाला वोट 

वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस की राज्यसभा सासंद और पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी दिल्ली के एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. उनके साथ राहुल गांधी भी मतदान करने पहुंचे. दोनों ने वोट डाला. हालांकि इनके साथ प्रियंका गांधी नजर नहीं आईं.

स्वाति मालीवाल ने महिलाओं से की अपील

पिछले दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मारपीट के आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी दिल्ली के एक पोलिंग सेंटर पर वोट डालने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह खास दिन है और सभी को घर से बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए. खासकर महिलाएं जरूर बाहर आएं और वोट करें.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *