Jabalpur action against adulteration railway caterers base kitchen raided samples taken and sealed ANN
Jabalpur News: जबलपुर में रेलवे स्टेशन पर दूषित और मिलावटी खाद्य पदार्थों के बेचे जाने की शिकायत पर बड़ा एक्शन हुआ है. खाद्य सुरक्षा प्रशासन, खाद्य विभाग, नगर निगम की टीम ने रेल सुरक्षा बल के साथ छापेमारी की. ठेकेदारों के बेस किचन पर छापेमारी में कई तरह की अनियमितताएं उजागर हुईं. मिलावट की आशंका के मद्देनजर भोजन के सैम्पल लेकर किचन को सील कर दिया गया. मिलावटखोरी के खिलाफ कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार (23 मई) को कार्रवाई में इब्राहिम एंड कंपनी के बेस किचन से खाद्य तेल, समोसे और मेघना राजेंद्र कुमार मंगला के बेस किचन से चावल और फ्रूट ड्रिंक का नमूना लिया गया. अधिकारियों ने इब्राहिम एंड कम्पनी के बेस किचन और एक अन्य अनधिकृत फर्म को सील कर दिया गया है. एफएसएसएआई लाइसेंस के बिना फर्म का संचालन अमित नेगी उर्फ गुज्जी कर रहा था. तीनों फर्मों से घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों को भी जब्त कर लिया गया.
#जबलपुर में गंदगी के बीच खराब क्वालिटी की सामग्री से पक रहा था रेल यात्रियों को परोसे जाने वाला भोजन एवं नाश्ता.खाद्य विभाग और #आरपीएफ ने मारा छापा.खाद्य पदार्थ का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा#RailFood #Railway #Train#RPF@abplive @RailMinIndia @wc_railway @drmjabalpur pic.twitter.com/RYsAq3lcgu
— AJAY TRIPATHI (ABP News) (@ajay_media) May 24, 2024
मिलावटी खाद्य सामग्री के विक्रय की शिकायत पर एक्शन
खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम की टीम ने खाद्य सामग्री की जब्ती एवं विनष्टीकरण की कार्रवाई की. मिलावट की आशंका पर डीप फ्रीजर में जमाकर रखी गई खाद्य सामग्री का नमूना लेकर लैब भेज दिया गया. अमित नेगी की गैर मौजूदगी में एक अन्य मकान को सील भी किया गया.
अधिकारियों का कहना है कि तीनों फर्मों को खाद्य सुरक्षा के मापदंड की अवहेलना पर नोटिस भी जारी किया जाएगा. कार्रवाई में आरपीएफ इंस्पेक्टर मोहम्मद इरफान मंसूरी, उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद धुर्वे, सारिका दीक्षित, अनीता सोरते एवं रेल सुरक्षा बल के जवान शामिल रहे.