Sabarkantha villagers sets police officals vehicle on fire after a man died in an accident
Gujarat News: गुजरात के साबरकांठा (Sabarkantha) में एक युवक की सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौत हो गई. युवक की मौत के बाद स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है. उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया है. लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिस वजह से वहां जाम की स्थिति पैदा हो गई.
यह दुर्घटना अहमदाबाद-उदयपुर हाइवे पर गमड़ गांव के पास हुई. जिसके बाद गांववालों में काफी रोष है. ग्रामीण हिम्मतनगर के पास हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. गांव की महिलाएं और पुरुष हर कोई हाइवे पर नजर आ रहा है. उन्होंने युवक के शव को भी सड़क पर रख दिया है. वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन के कारण 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
डीएसपी की कार को लगा दी आग
लोगों ने सड़क को कटे हुए पेड़ से जाम कर दिया है और जली हुई टायर छोड़ दी है. घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी समेत पुलिस की टीम पहुंची. वहीं, बेकाबू भीड़ ने डीएसपी की कार में आग लगा दी. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
VIDEO | Mob sets DSP’s car on fire in Sabarkantha, Gujarat after a young man died in an accident.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/bSjBuf9yGj
— Press Trust of India (@PTI_News) May 24, 2024
पांच किलोमीटर जाम में फंसी कई गाड़ियां
घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि डीएसपी दौरे पर आए थे और इस दौरान उग्र भीड़ ने उनके वाहन को आग के हवाले कर दिया. वीडियो में डीएसपी का वाहन धू-धूकर जलता हुआ नजर आ रहा है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं. दोनों तरफ गाड़ियां जाम में फंसी हुई हैं.
हाइवे पर बड़ी संख्या में ट्रक और बस फंसी हुई है. पुलिस की टीम गांव वालों को समझाने और हाइवे को खुलवाने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हो रहे बल्कि वहां भीड़ बढ़ती ही जा रही है.
ये भी पढ़ें– Lok Sabha Election: कन्हैया कुमार के समर्थन में राहुल गांधी का केंद्र पर प्रहार, कहा- “BJP सत्ता में आई तो…”