Election Fact Check Indian political strategist Prashant Kishor is not BJP Spokeprson Viral letter is fake
Prashant Kishor Viral Letter Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया पर भारती जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव की तरफ से जारी किया गया एक फेक लेटर काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज अभियान के फाउंडर प्रशांत किशोर को राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.
हालांकि, न्यूजचेकर की टीम ने अपनी जांच में पाया कि लेटर फर्जी है. भाजपा ने इसका खंडन किया है.
गौरतलब है कि बीते दिनों कुछ इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने यह दावा किया है कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 सीटें नहीं मिलेगी, लेकिन इतना जरुर है कि भाजपा को 270 से भी कम सीट नहीं मिलेगी. जिसके बाद से यह लेटर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल लेटर कथित तौर पर बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह की तरफ से जारी किया गया है और इसे जारी करने की तारीख 22 मई 2024 लिखी हुई है. इसके अलावा लेटर में लिखा हुआ है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशांत किशोर को भाजपा का राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है.
Courtesy: X/kabeerthapar89
ऐसे शुरू की पड़ताल
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें वायरल दावे का जिक्र हो.
इसके बाद टीम ने भाजपा की तरफ से जारी किए गए असल लेटर से भी वायरल लेटर का मिलान किया तो हमें कुछ अंतर देखने को मिला, जिसे नीचे मौजूद इमेज में देखा जा सकता है.
इसी दौरान टीम को प्रशांत किशोर के संगठन जनसुराज के X हैंडल से किया गया एक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने इस लेटर को फर्जी बताया था. दरअसल जनसुराज ने अपने पोस्ट में एक वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें कथित तौर पर जयराम रमेश ने यह लेटर शेयर किया था.
Courtesy: X/jansuraajonline
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए जनसुराज ने लिखा था, “आप सभी फर्जी खबरों के बारे में बात करते हैं और पीड़ित होने का दावा करते हैं. अब आप खुद देखिये कि कैसे कांग्रेस पार्टी के कम्यूनिकेशन सेल के प्रमुख जयराम रमेश एक फर्जी लेटर शेयर कर रहे हैं.
इसके बाद टीम ने भाजपा प्रवक्ता जयवीर शेरगिल से संपर्क किया. उन्होंने वायरल लेटर को फर्जी बताते हुए कहा कि “अगर ऐसा कुछ होता तो हमें संगठन की तरफ से इसकी जानकारी जरूर मिलती और भाजपा के सोशल मीडिया हैंडल से जरूर शेयर किया गया होता”.
अब टीम ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह से भी संपर्क किया. उन्होंने भी इस दावे को फर्जी बताया.
क्या निकला निष्कर्ष?
सभी तथ्यों की जांच करने के बाद न्यूज चेकर टीम को मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल लेटर फर्जी है. भाजपा ने ऐसा कोई लेटर जारी नहीं किया है.
रिजल्ट: False
Election Fact Check: क्या भीड़ ने सच में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ की बदसलूकी, जानिए वायरल वीडियो का सच
Disclaimer: This story was originally published by NewsChecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.