Bihar union home minister Amit Shah Election rally in Arrah During lok sabha elections 2024 ANN
Bihar Lok Sabha Elections: बीजेपी के आरा लोकसभा उम्मीदवार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह के पक्ष में गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार (24 अप्रैल) को चुनावी जनसभा करेंगे. गृहमंत्री अमित शाह आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम करीब 12 बजे पहुंच जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीते शुक्रवार की रात में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह सभा स्थल पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.
अमित शाह के वेलकम के लिए आरा तैयार
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने बताया कि गृहमंत्री के साथ कई प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक गण के साथ जिले के कोने-कोने से जनता अमित शाह जी के जनसभा में शिरकत करेगी. स्टेडियम पूरी तरह से भर जाएगा. आरा उनका वेलकम करेगा. सभा का मंच बहुत ही भव्य बनाया गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल में भाग लेने वाले आम जनों के लिए पानी की व्यवस्था करने का उन्होंने निर्देश दिया.
“जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले भर के कोने-कोने से एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्ता और आम जनता शामिल होंगी. गृह मंत्री के स्वागत के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता तन मन से गृह मंत्री के सभा को सफल बनाने में लगे हुए हैं.”– आर के सिंह, एनडीए उम्मीदवार
रात में भी कारीगर कर रहे काम
आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले गृह मंत्री के सभा को लेकर रात में भी कारीगर काम करते दिखे हालांकि सभा मंच पूरी तरीके से तैयार हो चुका है, लेकिन मैदान में टेंट बनाने का काम अभी भी चल रहा है. जिसमें सैकड़ों मजदूर इस भीषण गर्मी में भी काम कर रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं.
बिहार में एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी है. सातवें चरण में एक जून को नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में मतदान होना है, जिसे लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं का दौरा लगातार जारी है.
ये भी पढ़ेंः Mayawati News: कांग्रेस सत्ता से क्यों हो गई है बाहर? बक्सर में मायावती ने बताईं बड़ी वजह, सियासत गरमाई