Hindi language iTutor launched in Kota Rajasthan students are excited about the new initiative ann
iTutor Start In Kota: परीक्षा की तैयारी में अग्रणी शहर कोटा ने हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए नया कदम उठाते हुए हिंदी भाषा में आईट्यूटर का शुभारंभ किया है. यह नई सेवा हिंदी माध्यम में छात्रों को नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) और विभिन्न स्कूल बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए शिक्षा सामग्री प्रदान करेगी. यह भारत में विभिन्न राष्ट्रीय शिक्षा बोर्ड के छात्रों के लिए क्षेत्रीय भाषाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने दिशा में नवाचार है.
भविष्य में जेईई के लिए भी यही सुविधा प्रदान की जाएगी. इस सुविधा में हिंदी में लेक्चर को उपलब्ध कराया जाएगा वहीं स्टूडेंट्स के डाउट्स को क्लियर किया जाएगा. अंग्रेजी में जो विषय वस्तु समझ नहीं आती उसे हिंदी में कर दिया गया है.
शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने में करेगी मदद
पिछले शैक्षणिक सत्र से राज्य भर के विभिन्न शहरों में हिंदी माध्यम के बैच सफलतापूर्वक संचालित किए जा रहे हैं. यह नई पहल छात्रों को उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने में मदद करेगी. स्टूडेंट्स को विभिन्न विषयों में विशेषज्ञता विकसित करने, उनके प्रदर्शन को सुधारने और उनके विद्यार्थी जीवन को समृद्ध करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस नई पहल के माध्यम से छात्रों की शिक्षा में और एक चरण आगे बढ़ाने का उद्देश्य रखा है. यह सेवा छात्रों को उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम बनाने का एक प्रयास है.
वीडियो लेक्चर के माध्यम से होगा समस्या का समाधान
भारत के हर कोने तक पहुंचने और विविध भाषाई प्राथमिकताओं को पूरा करने के मिशन के साथ आईट्यूटर हिंदी भाषी छात्र समुदाय की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने व्यापक ऑनलाइन शिक्षण मंच का विस्तार कर रहा है.
इस रणनीतिक पहल का उद्देश्य भाषा के अंतर को पाटना और नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) और विभिन्न स्कूल बोर्ड परीक्षाओं जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को सुलभ, उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक संसाधन प्रदान करना है.
शिक्षा में भाषाई समावेशिता के महत्व को पहचानते हुए, हिंदी में आईट्यूटर वीडियो व्याख्यान, अध्ययन सामग्री, अभ्यास परीक्षण और संदेह-समाधान सत्र सहित कई प्रकार की सुविधाएं प्रदान करेगा, जो सभी हिंदी भाषा में प्रदान की जाएगी. यह पहल सीखने के परिणामों को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने और छात्रों को सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों के साथ सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. वीडियो लेक्चर के माध्यम से स्टूडेंट के डाउट्स को क्लियर किया जाएगा.
मील का पत्थर साबित होगा आईट्यूटर
क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने कहा कि हिंदी भाषा में आईट्यूटर हर छात्र के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने की दिशा में हमारी यात्रा में एक मील का पत्थर साबित होगा. हिंदी में अपने प्रसिद्ध शैक्षिक संसाधनों की पेशकश करके, हमारा लक्ष्य हिंदी भाषी छात्रों की अनूठी जरूरतों को पूरा करना और उन्हें उनकी शैक्षणिक आकांक्षाओं को साकार करने में सक्षम बनाना है. कोटा शहर में इस तरह की सुविधा से हिंदी मीडियम के स्टूडेंट को घर बैठे ही अपनी समस्या का समाधान मिलेगा.
ये भी पढ़ें: राजस्थान विवि के दीक्षांत समारोह की आ गई डेट, जानिए कितने छात्रों को मिलेगी PhD की डिग्री