Arvind Kejriwal CM AAP Tihar Jail before interim bail Read Geeta Ramayana Changed Perspective Excise Policy Case | Delhi News: जेल में CM अरविंद केजरीवाल ने पढ़ीं ये किताबें, कहा
Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें तिहाड़ जेल वापस जाने को लेकर कोई ‘‘तनाव या चिंता’’ नहीं है. उन्होंने देश बचाने के लिए जेल जाने को अपने ‘‘संघर्ष’’ का हिस्सा बताया. इसके साथ ही उन्होंने तिहाड़ जेल में बिताए हुए समय को याद किया. उन्होंने कहा कि जेल में दो बार गीता पढ़ी है, इससे उनका नजरिया बिल्कुल बदल गया है.
सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि एक जून को खत्म होगी. सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ्तार किये गये केजरीवाल को मौजूदा लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने के वास्ते 10 मई को अंतरिम जमानत दे दी थी.
‘यदि मुझे वापस जाना पड़ा तो…’
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अंतरिम जमानत मिलने से पहले लगभग एक महीने जेल में रहने के दौरान उन्होंने तिहाड़ जेल में दो बार ‘गीता’ पढ़ी. उन्होंने दावा किया कि इससे उनका नजरिया बदल गया है. तिहाड़ जेल वापस भेजे जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कोई तनाव या चिंता नहीं है. यदि मुझे वापस जाना पड़ा तो मैं वापस जाऊंगा. मैं इसे देश को बचाने के अपने संघर्ष का हिस्सा मानता हूं.’’
सीसीटीवी कैमरों से 24 घंटे नजर रखी जाती थी- सीएम
जेल में बिताये समय को याद करते हुए केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने ‘गीता’, ‘रामायण’ और देश के राजनीतिक इतिहास सहित तीन-चार किताबें पढ़ीं. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उन पर 24 घंटे नजर रखी जाती थी, जिनकी निगरानी 13 जेल अधिकारियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा भी की जाती थी. केजरीवाल ने कहा, ‘‘जरा कल्पना कीजिए कि आपकी हर गतिविधि पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. इससे जीवन मुश्किल हो जायेगा. मेरे लिए निश्चिंत होने का कोई समय नहीं था.’’
चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर केंद्र पर किया हमला
AAP संयोजक ने चुनावी बॉण्ड के मुद्दे पर कहा कि यदि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ सत्ता में आता है, तो स्वतंत्र भारत के ‘सबसे बड़े घोटाले’ की जांच का आदेश दिया जायेगा. सीएम ने कहा कि अगर उन्हें फांसी भी हो जाए तो भी ‘आप’ खत्म नहीं होगी.
मुझे फांसी हुई तो भी AAP ख़त्म नहीं होगी- सीएम
उन्होंने कहा, ‘‘मैं कहता हूं कि केजरीवाल को फांसी दे दो अगर आपको लगता है कि फांसी देने से आम आदमी पार्टी खत्म हो जाएगी. ‘आप’ एक पार्टी नहीं है, यह एक सोच है. एक केजरीवाल मरेगा, सैकड़ों और पैदा हो जायेंगे.’’आबकारी नीति मामले में ‘आप’ को आरोपी बनाये जाने के सवाल पर सीएम केजरीवाल ने दावा किया कि जल्द ही अन्य सभी विपक्षी दलों को अलग-अलग मामलों में आरोपी बनाया जाएगा और उनके खाते फ्रीज कर दिए जायेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी देश को बचाने के लिए कुछ भी करेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Lok Sabha Elections: दिल्ली में मतदान को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, 60 हजार जवानों की ड्यूटी, ड्रोन-CCTV से नजर