lok sabha elections political parties campaigns end in haryana bjp congress aap jjp inld candidates
Haryana News: हरियाणा (Haryana) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था. प्रचार का शोरगुल थमते ही अब निगाहें 25 मई पर हैं जब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा. हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. यहां प्रमुख दलों में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन लोक दल और जेजेपी शामिल है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है तो वहीं चुनाव से दो महीने पहले ही बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट चुका है और दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं.
हरियाणा में 10 सीटें अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, भिवानी-महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद है. हरियाणा से बीजेपी और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता मैदान में हैं. इनमें पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर, राज बब्बर, दीपेंदर सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, राव इंद्रजीत सिंह और नवीन जिंदल शामिल हैं. नवीन जिंदल हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए हैं.
2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. कांग्रेस के बड़े नेताओं कुमारी शैलजा, भूपिंदर सिंह हुड्डा और दीपेंदर सिंह हुड्डा को भी हार का मुंह देखना पड़ा था.
कांग्रेस-बीजेपी के कौन उम्मीदवार?
- अंबाला – बंतो कटारिया (बीजेपी) बनाम वरुण चौधरी (कांग्रेस)
- कुरुक्षेत्र- नवीन जिंदल (बीजेपी) बनाम सुशील गुप्ता (आम आदमी पार्टी)
- सिरसा – अशोक तंवर (बीजेपी) बनाम कुमारी शैलजा (कांग्रेस)
- हिसार- रनजीत सिंह चौटाला (बीजेपी) बनाम जय प्रकाश (कांग्रेस)
- करनाल – मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी) बनाम दिव्यांशु बुद्धिराजा (कांग्रेस)
- सोनीपत – मोहन लाल बडोली (बीजेपी) बनाम सतपाल ब्रह्मचारी (कांग्रेस)
- रोहतक – अरविंद कुमार शर्मा (बीजेपी) बनाम दीपेंदर सिंह हुड्डा (कांग्रेस)
- भिवानी- महेंद्रगढ़ – धरमबीर सिंह चौधरी (बीजेपी) बनाम राव दन सिंह (कांग्रेस)
- गुरुग्राम – राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी) बनाम राज बब्बर (कांग्रेस)
- फरीदाबाद – कृष्ण पाल गुर्जर (बीजेपी) बनाम महेंद्र प्रताप सिंह (कांग्रेस)
हरियाणा में 20 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र
हरियाणा में कुल 20031 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें से 99 मतदान केंद्र ऐसे हैं जिसका संचालन पूरी तरह से महिलाएं करेंगी. वहीं 96 मतदान केंद्रों की जिम्मेदारी युवाओं को और 71 की जिम्मेदारी दिव्यांग कर्मचारियों को दी गई है. हरियाणा में मतदाताओं की बात करें तो यहां कुल 2 करोड़ 76 हजार 768 पंजीकृत वोटर्स हैं. इनमें से 1.6 करोड़ से ज्यादा पुरुष मतदाता, 94 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं. जबकि ट्रांसजेंडर मतदाताओं की संख्या 467 है.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: चुनाव से पहले पंजाब कांग्रेस को झटका! पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह जस्सी BJP में शामिल