Fashion

varun gandhi statement on amethi and raebareli regarding sultanpur lok sabha


Varun Gandhi News: भारतीय जनता पार्टी की नेता और अपनी मां मेनका संजय गांधी के लिए प्रचार में सुल्तानपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र पहुंचे वरुण गांधी ने अमेठी और रायबरेली का जिक्र कर बड़ा दावा कर दिया.

उन्होंने कहा कि हम लोग जब 10 पहले सुल्तानपुर चुनाव लड़ने आए थे तो लोगों ने कहा कि जो अमेठी और रायबरेली में रौनक है वह यहां भी आए. आज मेरे लिए बड़े हर्ष की बात है कि देश में सुल्तानपुर का जब नाम लिया जाता है तो वह नाम मुख्यधारा में नाम लिया जाता है.

आखिरकार चुनाव में नजर आए वरुण गांधी, मंच से दे दिया अपना मोबाइल नंबर

इसके अलावा उन्होंने कहा, “पूरे देश में 543 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव हो रहे हैं. कई स्थानों पर बड़े से बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन सुल्तानपुर एकमात्र ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जहां सांसद को कोई भी ‘मंत्री जी’, ‘सांसद जी’ नहीं कहता है और न ही उन्हें इस नाम से बुलाता है.” पूरा क्षेत्र उन्हें ‘माता जी’ कहकर बुलाता है. एक मां में लगभग भगवान के समान शक्ति होती है, मैं आज सिर्फ अपनी मां के लिए समर्थन मांगने नहीं आया हूं, मैं सुल्तानपुर की मां के लिए आपका समर्थन मांगने आया हूं.

वरुण गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से अपना मोबाइल नंबर तक दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर उनको कभी कोई दिक्कत हो तो कोई भी अकेला नहीं होना चाहिए. मैं अपना फोन नंबर बोल रहा हूं. आप लोग नोट कर लीजिएगा. मैं आपको सुरक्षा कवच दे रहा हूं. जिसके पास माता जी (मेनका गांधी) का नंबर है उनके पास और भी बड़ा सुरक्षा कवच है.

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी का इस बार बीजेपी ने टिकट काट दिया है. जिसके बाद से ही वरुण गांधी पार्टी के किसी भी मंच पर नजर नहीं आ रहे थे और न ही चुनाव प्रचार में शामिल हो रहे थे. वरुण अपनी मां मेनका गांधी के लिए भी चुनाव प्रचार करने सुल्तानपुर नहीं आए थे, चुनाव प्रचार के आखिरी दिन वरुण गांधी आज मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे है. 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *