Fashion

मूक बधिर बालिका के जलकर मरने के मामले की जांच के लिए एसआईटी का किया गठन


Rajasthan News: राजस्थान के करौली जिले के हिंडौन सिटी थाना क्षेत्र में 9 मई को एक मूक बधिर बालिका जली हुई अवस्था में मिली थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से बालिका को जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया था. 11 दिन बालिका का इलाज जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में चला लेकिन 11 दिन के बाद बालिका जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मृत्यु हो गई. इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल की टीम ने मूक बधिर बालिका के बयान की वीडियोग्राफ़ी कर ली थी.

बताया गया है की नाबालिग के रिश्तेदारों के अनुसार मूक बधिर बालिका के साथ अमानवीय घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों द्वारा बालिका को जिंदा जलाया गया था.  रिश्तेदारों को जिन लोगों पर शक था उनके फोटो मूक बधिर बालिका को दिखाया गया था बालिका ने आरोपी की उंगली रख कर पहचान की थी. मूक बधिर बालिका को जब फोटो दिखाया गया था उसकी वीडियो ग्राफ़ी भी कराई गई थी.

पुलिस महानिरीक्षक ने किया एसआईटी का गठन
भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया है की 11 साल की बच्ची से जुड़ा हुआ मामला नई मंडी थाने का है. बालिका की मृत्यु भी हो गई है जलने के बाद आज में इस मामले में जानकारी और मौके को देखने के लिए आया था. सभी अधिकारियों के साथ बैठकर अब तक हुए अनुसंधान के सारे पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई है आगे अनुसंधान के लिए क्या कार्य योजना होनी चाहिए कौन से बिन्दु होने चाहिए इस पर चर्चा की गई है. साथ ही मौके को भी देखकर समझने की कोशिश की गई है.

 

गहन जांच के लिए थोड़ा समय लगेगा

बालिका के परिजनों से भी बात की गई है सभी बातों को देखते हुए इसके अनुसंधान के लिए विशेष जांच दल बनाये जाने की आवश्यकता है. आज ही आदेश जारी कर दिया जायेगा. एसआईटी का गठन करके इसका गहन अनुसंधान किया जायेगा.

 

अभी तो प्राथमिक स्तर पर जांच हुई है जिसमे परिजनों के बयान है बालिका के भी बयान है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है. जो भी पहलू निकल के सामने आ रहे है उनकी गहन जांच के लिए थोड़ा समय लगेगा. बहुत ही संवेदनशील मामला है इस विद्या में कुछ भी कह पाना सही नहीं होगा. अभी कोई गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जिन लोगों से पूछताछ की आवश्यकता है उनसे पूछताछ की जा रही है.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *