सोमी अली और संगीता बिजलानी से ब्रेकअप का सलमान खान पर नहीं पड़ा कोई असर, गजनी एक्टर ने बताया कैसे लवर हैं भाईजान
नई दिल्ली:
गजनी एक्टर प्रदीप रावत, जो बॉलीवुड के कई सेलेब्स, जिनमें शाहरुख खान से लेकर सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं. उन्होंने भाईजान के सोमी अली और संगीता बिजलानी से ब्रेकअप पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सलमान खान से उनकी दोस्ती और उनके ब्रेकअप को लेकर बात कही है. एक्टर ने बताया कि सलमान खान को सोमी अली और संगीता बिजलानी से ब्रेकअप पर कोई असर नहीं पड़ा.
गजनी एक्टर ने कहा, सलमान पर ज्यादा असर नहीं हुआ. इन दोनों के ब्रेकअप से सोमी अली काफी प्रभावित हुईं. सलमान इतने गुडलुकिंग हैं कि उनके पास ऑप्शन की कमी नहीं है. सबसे हैंडसम, अच्छे दिखने वाले हंक सलमान खान हैं,” आगे उन्होंने कहा कि दोनों के साथ उनके सौहार्दपूर्ण संबंध हैं और वे दोनों हीं अपनी कहानी का अपना पक्ष बताएंगे.
इससे पहले संगीता बिजलानी के ब्रेकअप के बाद रिएक्शन पर प्रदीप रावत ने कहा, “जाहिर है, संगीता ज्यादा प्रभावित हुई हैं. सलमान जैसे इंसान को कौन खोना चाहेगा? सलमान दिल तोड़ने वाले थे’ का जवाब देते हुए कहा, ‘कभी-कभी हालात ऐसे होते हैं कि चीजें अनजाने में हो जाती हैं और कुछ गलतफहमियां हो जाती हैं. सलमान बहुत साफ़ दिल वाले इंसान हैं. वह किसी को चोट नहीं पहुँचा सकता.”
भाईजान कैसे लवर हैं इस पर प्रदीप रावत ने कहा, फैंटेस्टिक. “जब वह मेरे जैसे व्यक्ति को जाने नहीं दे सकते, तो वह जिसके साथ रिलेशनशिप में है, उसके साथ अच्छा व्यवहार क्यों नहीं करेगा. मैं उनसे सलमान से सालों से नहीं मिला हूं. मैंने सोचा कि अगर मैं लंबे समय तक उनके साथ रहूंगा तो उनके बॉडीगार्ड शेरा के लिए जगह नहीं बचेगी. मैं उनका बॉडीगार्ड बनूंगा. मैंने सोचा कि अगर मैं इस आराम में रहा तो कुछ भी हासिल नहीं कर पाऊंगा. इसलिए, मैं धीरे-धीरे सलमान के सर्कल से बाहर आ गया. “
Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन